Jabalpur: शराब माफिया के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Jabalpur: शराब माफिया के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप

जबलपुर, मध्यप्रदेश: आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई बड़ी कार्रवाई, जबलपुर में शराब माफिया के आलीशान मकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर।

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश को माफियामुक्त बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, इस बीच प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी हैं। आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई बड़ी कार्रवाई, सुबह-सुबह जबलपुर में शराब माफिया का आलीशान मकान ढहा दिया गया।

शराब माफिया का मकान तोड़ा :

मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के गोरखपुर गुप्तेश्वर वार्ड स्थित शराब माफिया के आलीशान मकान पर सुबह-सुबह जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया, माफिया विराेधी अभियान के तहत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने दो बुलडोजर की मदद से मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अन्य माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

गोरखपुर एसडीएम ने बताया

इस मामले में गोरखपुर एसडीएम ने बताया कि माफिया की फेहरिस्त में शामिल टिंकू सोनकर पर अवैध शराब का कारोबार करने, जुआ-सट्टा खिलाने और मारपीट करने जैसे कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ज्यादातर मामले देसी शराब की तस्करी के दर्ज हैं। वही टिंकू सोनकर द्वारा साढ़े तीन हजार वर्ग फुट भूमि पर बिना अनुमति के दो मंजिला बना लिया है, जिसे आज माफिया विरोधी अभियान के तहत इसे तोड़ा गया है।

माफिया विरोधी अभियान के तहत गोरखपुर अनुविभाग के अंतर्गत गुप्तेश्वर वार्ड में माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही जारी।
कलेक्टर कर्मवीर

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई को दिया अंजाम

बता दें कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी, सीएसपी आलोक शर्मा मौके पर मौजूद है। एसडीएम गोरखपुर के अनुसार जिस भूमि पर टिंकू सोनकर द्वारा भवन का अवैध निर्माण किया गया है वह हुब्बीलाल सोनकर के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।

आपको बताते चलें कि इसके पहले भी माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई कर चुका है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- माफिया की दबंगई पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शिवा का ढहाया आलीशान मकान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT