जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र! ऐसा ही एक और ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। बता दें कि ईओडब्ल्यू की जबलपुर इकाई ने की कार्रवाई, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के एसडीओ को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
एनवीडीए के SDO काे 50 हजार रिश्वत लेते दबोचा:
मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के SDO संतोष कुमार रैदास को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचा है, बता दें कि जबलपुर EOW की ट्रैपिंग मामले में ये पहली कार्रवाई है।
एनवीडीए में ठेकेदार सुदर्शन सोनकर ने की थी शिकायत
EOW एसपी के मुताबिक 4 साल पहले बनी रोड की सिक्योरिटी डिपॉजिट निकालने के लिए रुपए मांगे थे, इस मामले में एनवीडीए में ठेकेदार सुदर्शन सोनकर ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी, जिसके बाद ये बड़ी कार्रवाई हुई है।
इस मामले में टीआई मंजीत सिंह की अगुवाई में टीम तैयार की गई, संतोष कुमार रैदास ने सुदर्शन को पैसे लेकर रात 8 बजे बरगी हिल्स स्थित एनवीडीए डिवीजन टू के ऑफिस बुलाया था, पीड़ित के साथ टीम भी पहुंची। जैसे ही, सुदर्शन ने पैसे दिए, ईओडब्ल्यू ने आरोपी को दबोच लिया।
EOW की टीम की दबिश से मच गया हड़कंप:
इस मामले में टीआई मंजीत सिंह की अगुवाई में टीम तैयार की गई, जैसे ही, सुदर्शन ने पैसे दिए, ईओडब्ल्यू ने आरोपी को दबोच लिया। EOW की टीम की दबिश से हड़कंप मच गया है, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर जांच में लिया है।
आरोपी की संपत्ति भी खंगाली जा रही है। यदि आय से अधिक संपत्ति मिली, तो उसकी भी अलग से कार्रवाई होगी।एसपी के मुताबिक
आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- एक लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचे गए 'पुलिसकर्मी'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।