इंदौर, मध्यप्रदेश। 50 करोड़ रुपए के फारेक्स ट्रेडिंग मामले में फरार आरोपी मोनिका बिष्ट हैदराबाद की एक होटल में बुरके में मिली। उसे भाई ने पहचाना उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह यहां मुस्लिम बनकर होटल में ठहरी हुई थी। इस मामले में कई आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इस बहुचर्चित मामले को लेकर पुलिस को आशंका थी कि मोनिका दुबई में फरारी काट रही है, लेकिन पड़ताल के बाद उसके हैदराबाद में होने की बात सामने आई और पुलिस टीम उसके भाई के साथ वहां पहुंची और मोनिका को गिरफ्तार कर लिया।
कुछ अरसे पहले विजयनगर पुलिस ने फारेक्स ट्रैडिंग मामले का पर्दाफाश किया था। पुलिस इस मामले में अभी तक चेतन, सोनिया, हरदीप और मोनिका के पति अनिल बिष्ट को गिरफ्तार कर चुकी है। मास्टर माइंड अतुल नेतनराम, पारुल सहित अन्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इस मामले में विजयनगर पुलिस फरार आरोपियों को हाईटेक तरीके से तलाश कर रही है। बताते हैं कि मास्टर माइंड दुबई में है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कोशिश में जुटी हुई है। मामले की पड़ताल के दौरान ही पुलिस को टिप मिली कि मोनिका बिष्ट हैदराबाद के एक होटल में है। इसकी पुष्टि के बाद पुलिस टीम मोनिका के भाई के साथ हैदराबाद पहुंची। होटल के रजिस्टर में मोनिका का नाम नहीं मिला ,लेकिन मोना के नाम से एक कमरा लिया गया था। पुलिस टीम कमरे पर पहुंची तो बुरकाधारी युवती ने कमरे का दरवाजा खोला। उसकी आवाज से पुलिस के साथ गए भाई ने उसे पहचान लिया। उसके बाद पुलिस ने बुरका हटाया और मोनिका को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसका मोबाइल और लेपटाप भी जब्त कर लिया है। उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विजयनगर में चल रहे इस गोरखधंधे का पुलिस ने मार्च 2022 में पर्दाफाश किया था। उसके बाद से ही मामले में निरंतर पड़ताल और आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।