तस्करों को गुजरात एटीएस ने किया गिरफ्तार Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

इंदौर: 16 लाख की ड्रग्स के साथ तस्करों को गुजरात एटीएस ने किया गिरफ्तार

इंदौर, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच भी ड्रग्स का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है, इंदौर से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में लिप्त दो तस्करों को गुजरात एटीएस ने किया गिरफ्तार।

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं प्रदेश में आए दिन इन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है, बता दें कि पुलिस द्वारा ड्रग्स माफियाओं पर नकेल कसने के बाद अब दूसरे राज्यों में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में लिप्त दो तस्करों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक

बता दें कि पकड़े गए आरोपितों का नाम मोहम्मद हनिफ शेख और मोहम्मद रिजवान है और (मोहम्मद हनिफ शेख और मोहम्मद रिजवान) दोनों ही इंदौर के रहने वाले हैं, बता दें कि सूचना मिलने के बाद एटीएस और एसओजी के सिपाही सादी वर्दी में तैनात हुए और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपितों ने आमिर नामक सप्लायर का नाम कबूला है, इस मामले में एटीएस इंदौर पुलिस की मदद से आमिर की तलाश कर रही है।

आरोपितों से 16 लाख की ड्रग्स बरामद :

इंदौर से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में लिप्त दो तस्करों को गुजरात आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार कर आरोपितों से 16 लाख रुपयों कीमती एमडीएम जब्त हुई है, बताते चलें कि इसके पूर्व मध्यप्रदेश के इंदौर से गई पांच करोड़ रुपये कीमती एमडीएम जब्त की गई थी, उस वक्त सुल्तान ने पूछताछ में बताया था कि ड्रग इंदौर के तस्कर से खरीदी गई है।

इंदौर क्राइम ब्रांच एएसपी के मुताबिक

इस मामले में मध्यप्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक दरगाह पर करीब 50 जायरिन, खादिम एमडीएमए, गांजा, चरस सप्लाई करते हैं, देश विदेश से आने वाले यात्री भारी मात्रा में मादक पदार्थों की मांग करते हैं।

आपको बताते चलें कि देश के कई राज्यों में ड्रग्स का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है, वही प्रदेश में गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं, मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी को सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT