इंदौर, मध्यप्रदेश। सिमरोल में बीएम कालेज के पूर्व छात्र ने प्रिंसीपल को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में आरोपी भी जल गया है। प्रिंसीपल को गंभीर हालत में टीचोईथराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के पीछे छात्र के फेल होने की बात सामने आई है।
सिमरोल के बीएम कालेज में प्रिंसीपल के पद पर पदस्थ विमुक्ता शर्मा सोमवार शाम करीब साढे चार बजे कालेज खत्म होने के बाद अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान कालेज परिसर में ही बेलपत्र तोड़ने रुकी। इसी दौरान फार्मेसी का पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव वहां पहुंचा। प्रिंसीपल उसे देखकर चौंक गई। इसके पहले कि वह कुछ समझ पाती आशुतोष ने उन पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। पेट्रोल छिड़कने के दौरान आशुतोष पर भी काफी पेट्रोल गिर गया। प्रिंसीपल को जलाने के चक्कर में आशुतोष भी काफी जल गया। प्रिंसीपल एवं पूर्व छात्र को जलते देखकर स्टाफ के लोग वहां पहुंचे। दोनों की आग बुझाई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी स्पाट पर पहुंची। घायल प्रिंसीपल और छात्र आशुतोष को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
सूत्र बताते हैं कि कोविड के समय आशुतोष परीक्षा में फैल हो गया था। उसे शक था कि ये प्रिंसीपल के इशारे पर ही हुआ है। इस बारे में ये भी पता चला है कि फार्मेसी के पूर्व छात्र आशुतोष को अभी तक मार्कशीट नहीं मिली थी। उसे पता चला था कि वह फैल हो चुका है। इसी बात को लेकर वह प्रिंसीपल से काफी नाराज था।
प्रिंसीपल 80 और पूर्व छात्र 40 प्रतिशत जले :
इस गंभीर सूचना के बाद आईजी रेंज राकेश गुप्ता और एसपी भगवतसिंह बिरदे भी स्पाट और अस्पताल में पहुंचे। एसपी बिरदे ने बताया कि पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने ये हरकत क्यों की है इस बारे में प्रिंसीपल विमुक्ता शर्मा के बयान नहीं हो पाए हैं। वे करीब 80 प्रतिशत जल गई हैंं,बयान देने की स्थिति में नहीं है। दूसरी ओर इसी कालेज का पूर्व फार्मेसी का छात्र आशुतोष श्रीवास्तव भी 40 प्रतिशत जल गया है। उससे पूछताछ होना बाकी है, पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। उससे पूछताछ के बाद ही ये स्पष्ट हो सकेगा कि उसने ये हरकत क्यों की है। उसके खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।