इंदौर, मध्यप्रदेश। आन लाइन फ्राड की दो शिकायतें सायबर हेल्प लाइन पर मिलने के बाद बिजली बिल के नाम पर सवा लाख की ठगी और पबजी गेम की आईडी के नाम पर ठगे गए 99 हजार रुपए क्राइम ब्रांच ने रिफंड करवाए।
केस-1 : बिजली काट देंगे की चेतावनी मिली और अकाउंट से पैसा गायब
पहले मामले में सायबर हेल्प लाइन पर बिजली बिल भुगतान का झांसा देकर ठगे गए सवा लाख की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की फ्राड इनवेस्टीगेशन टीम ने वह पैसे पीड़ित को वापस करवाए। सवा लाख ठगी की शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक चंद्रशेखर निवासी इंदौर से संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक के मोबाइल पर बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने अन्यथा बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था। भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा फर्जी संपर्क नंबर दिया गया था जिसपर आवेदक द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति से संपर्क करते ठग ने आवेदक के मोबाइल पर लिंक भेजी और उसमे आवेदक से एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरवाकर 50 रुपए पेमेंट करने का बोलकर ओटीपी प्राप्त करके ठग द्वारा आवेदक के खाते से 1.25 लाख रुपए आहरित कर उक्त राशि को किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी की गई थी। फ्राड इनवेस्टीगेशन टीम ने आवेदक से ट्रांजेक्शन सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर ठग द्वारा आवेदक की आहरित राशि 1.25 लाख रुपए वापस कराई गई। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अंजान नंबर से बिजली बिल भुगतान करने व कनेक्शन काटने संबंधी मैसेज आने पर कभी भी दिए गए नंबर पर संपर्क न करे एवं कॉल आने पर विश्वास न करें। साथ ही ठगो द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक कभी नहीं करें और अपना बैंक ओटीपी शेयर न करे अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है।
केस-2 : पबजी गेम की आईडी के नाम पर फोनपे से ठगे 99 हजार
दूसरे मामले में पबजी गेम की आईडी के नाम से एक पीडि़त से ठगे गए 99 हजार रुपए भी सायबर सेल हेल्प लाइन पर शिकायत बाद रिफंड करवाए गए। शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक आकर्ष निवासी इंदौर से जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा गेमिंग प्लेयर बनकर आवेदक के साथ ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान स्पेशल टूल्स वाली पबजी आईडी उपलब्ध कराने का झूठ बोलकर आवेदक के 99 हजार रुपए फोनपे वॉलेट से ट्रांसफर करवाकर आवेदक को न तो गेमिंग आईडी उपलब्ध कराई और न ही आवेदक के पैसे वापस किए साथ ही उक्त आहरित राशि को अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। फ्राड इनवेस्टीगेशन सेल टीम ने आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित वॉलेट कंपनी एवं बैंको से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 99 हजार रुपए रिफंड करवाए। पुलिस ने अपील की है कि अंजान व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन गेम में आफर आइडी देने के नाम से पैसे एवं आपकी निजी व बैंक संबंधित जानकारी मांगने पर कभी न देंवे अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस प्रकार की ठगी होने पर अपने संबंधित थाने पर या क्राइम ब्रांच की सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर कॉल कर सूचित करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।