क्राइम ब्रांच राजस्थान के अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लाई Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

Indore : क्राइम ब्रांच राजस्थान के अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लाई

इंदौर, मध्यप्रदेश : एक सप्ताह पूर्व 150 ग्राम अफीम के साथ पकड़ाए बदमाश से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान के प्रतापगढ़ से दो खूंखार अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लाई।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • पहले पकड़ाए आरोपी से मिला था सुराग

  • पांच गुना रेट पर बिकती थी अफीम

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक सप्ताह पूर्व 150 ग्राम अफीम के साथ पकड़ाए बदमाश से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान के प्रतापगढ़ से दो खूंखार अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लाई। आरोपियों के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं।

एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार गत 26 जुलाई को ग्वालटोली थाना क्षेत्र हर्ष उर्फ सोनू पिता पन्नालाल मेहता (27) नि. बियावानी धार रोड छत्रीपुरा 150 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में हर्ष उर्फ सोनू ने बताया कि वह उक्त अफीम चित्तौडग़ढ़ राजस्थान के चिकारड़ा गांव के 2 व्यक्तियों से खरीदता है और पांच गुना ऊंचे दाम पर बेचता है। तस्करों के नाम उसने सिकंदर उर्फ मोती तथा मोहसीन उर्फ मुंशी बताए थे। इस पर क्राइमब्रांच ने एक टीम गठित कर तस्करों की धरपकड़ के लिए रवाना किया।

टीम ने अथक प्रयास कर संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्र की, जिसमें पता ला कि दोनों तस्कर खूंखार किस्म के आदतन अपराधी हैं। इनकी पुलिस से मुठभेड़ भी हो चुकी है। इस टीम ने सूझबूझ से काम कर उक्त आरोपियों को घेराबंदी कर ग्राम चिकारड़ा जिला चित्तोड़गढ़ से पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम सिकंदर अली उर्फ मोती पिता हारून अली (35) नि. चिकारड़ा, प्रजापत मोहल्ला तथा मोहसिन उर्फ मुंशी पिता मांगू शाह (28) नि. चिकारड़ा बताया। दोनों ने हर्ष उर्फ सोनू मेहता को अफीम बेचने की बात को भी स्वीकार किया।

दोनों का आपराधिक रिकार्ड जुटाने पर पता चला की दोनों आरोपियों पर राजस्थान के कई जिलों के लड़ाई-झगड़े, अवैध हथियार, अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, अवैध शराब, बलवा, चोरी, लूट व डकैती के विभिन्न प्रकरण पंजीबद्ध है। सिकंदर अली पर आधा दर्जन तो मोहसिन पर 2 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। दोनों को टीम क्राइमब्रांच थाने लाई और एनडीपीएस एक्ट में विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य बड़े तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है। आरोपी अन्य किन-किन लोगों से माल लिया करते थे तथा किन-किन लोगों को माल सप्लाय किया करते थे, इस संबंध मे पुलिस पूछताछ कर रही है तथा अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT