पुलिस की गिरफ्त में हथियारों के सौदागर Ravi Verma
क्राइम एक्सप्रेस

Indore : 6 हथियार के सौदागर 15 हथियार और 15 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाए

इंदौर, मध्यप्रदेश : मुखबिर की सूचना के बाद तेजाजी नगर पुलिस ने हथियारों के 6 सौदागरों को 9 देशी पिस्टल एवं 6 देशी कट्टे और 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

Author : Pradeep Chauhan

हाइलाइट्स :

  • तेजाजी नगर पुलिस ने घेराबंदी कर की कार्रवाई

  • दो सिकलीगरों को धामनोद के गांव से पकड़कर लाए

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस का आपरेशन क्राइम कंट्रोल जारी है। इसके लिए पुलिस टीम सक्रिय है। अवैध हथियारों के लिए भी पुलिस ने विशेष इनफारमर्स की टीम को सक्रिय किया है। ऐसे ही एक मुखबिर की सूचना के बाद तेजाजी नगर पुलिस ने हथियारों के 6 सौदागरों को 9 देशी पिस्टल एवं 6 देशी कट्टे और 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है,कई हथियारबाजों का सुराग मिलने की संभावना है। 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की गई तो धामनोद के दो सिकलीगरों का सुराग मिला उसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया, उनसे भी अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

तेजाजी नगर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति शिव रेसीडेंसी कालोनी खंडवा रोड में अवैध हथियार कट्टे वगैरह बेचने आये हैं। इस सूचना के बाद टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताए हुए स्थान पर घेराबंदी कर चार बदमाशों कृपालसिंह पिता रामसिंह पंवार, गोमटगिरी, देवकरण पिता शिवनारायण मकवाना, ग्राम गढी, खुडैल, बंशीलाल पिता ईश्वरसिंह डांगी, ग्राम फली खुडैल, कान्हा उर्फ कृष्णपाल पिता इन्दरसिंह पंवार, सोरसिंधा, सांवेर को पकड़ा। इनकी तलाशी लेने पर कृपालसिंह से 3 पिस्टल व 5 राउण्ड, देवकरण से 1 पिस्टल व 1 राउण्ड, बंशीलाल से 1 कट्टा व 1 राउण्ड तथा कान्हा उर्फ कृष्णपाल से 1 कट्टा व 1 राउण्ड बरामद हुए।

जप्त हथियार

ऐसे मिला सिकलीगरों का सुराग :

गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार खरीदने बेचने के संबंध में पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि आरोपी कृपाल सिंह व देवकरण द्वारा अवैध हथियारो को खरीदने बेचने का काम किया जाता हैं। आरोपी बंशीलाल तथा कान्हा उर्फ कृष्णपाल पंवार, आऱोपी कृपाल सिंह एंव देवकरण से देशी कट्टे पूर्व में खरीदे थे जो अब पिस्टल खरीदने के लिये आये थे, जो साथ में कट्टे भी रखे हुए थे। आरोपी कृपाल सिंह से अवैध हथियारो के खरीदने के संबंध में पूछताछ करते बताया कि मैं आरोपी राजेन्द्रर एंव जीतू से अवैध हथियार लाकर बेचता था। पुन: पिस्टल बेचने के लिये आया था, कृपाल सिंह की सूचना पर आरोपी राजेन्द्र पिता बहादूर सिंह भाटिया तथा जीतू सिंह भाटिया पिता दिवान सिंह भाटिया, ग्राम धाणी खेखडी पुरा,धामनोद को ग्राम धाणी में छापा मारकर पकड़ा। दोनो बदमाशो को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। राजेन्द्रर भाटिया से 5 पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस एंव आरोपी जीतू भाटिया से 4 कट्टे व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए। इन आधा दर्जन आरोपीगणों से 9 देशी पिस्टल एवं 6 देशी कट्टे सहित 15 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले अन्य साथियों आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजाजीनगर टीआई आर.डी कानवा, सब इंस्पेक्टर अमृतलाल गवरी,एएसआई श्यामलाल तंवर, देवेन्द्र परिहार, नितीन बिल्लौरिया, मनोज दुबे, विजेन्द्र सिंह,कृष्णचन्द्र शर्मा, प्रदीप पटेल, गोविन्दा,गब्बरसिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT