इंदौर, मध्यप्रदेश। रेप के मामले में फरार विधायक का बेटा अभी तक फरार है। उस पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया है। महिला थाने में दर्ज केस के फरार आरोपी करण मोरवाल (Karan Morwal) की तलाश में महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने फिर से छापे मारे लेकिन आरोपी कहीं नहीं मिला। उस पर अब इनाम की राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने के साथ ही उसकी संपत्ति को कुर्क करवाने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक महिला थाना में कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल (Karan Morwal) के खिलाफ अप्रैल 2012 में रेप का केस दर्ज हुआ है। आरोपी तब से ही फरार है। आरोपी करण मोरवाल की तलाश में एक बार पुन: भारी दल बल के साथ बड़नगर स्थित उसके घर गार्डन एवं उसके मिलने के अन्य संभावित स्थानों एवं बदनावर स्थित उसके मित्र राहुल के निवास पर दबिश दी गई आरोपी करण नहीं मिला। दबिश पार्टी में महिला थाना टीआई साथ में उप निरीक्षक रश्मि और महिला थाने की टीम इसके अलावा क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम के लगभग 20 लोग और साथ में लोकल बड़नगर थाना प्रभारी और उनकी टीम भी साथ थी। आरोपी के नहीं मिलने की स्थिति में वर्तमान में आरोपी करण मोरवाल के ऊपर 5000 का इनाम है उसको बढ़ाकर 10000 करने की प्रक्रिया की जावेगी इसके अलावा पुन: न्यायालय के माध्यम से कुर्की की कार्यवाही की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।