70 करोड़ की ड्रग्स गैंग के तीन सदस्य और गिरफ्तार Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

इंदौर : ड्रग्स गैंग के तीन सदस्य और गिरफ्तार

इंदौर : 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में इंदौर के कुछ और ड्रग डीलर्स के नाम सामने आए। क्राइम ब्रांच ने इनको दबोचने के लिए प्लानिंग की और तीन अन्य आरोपियों को बंदी बनाया।

Author : Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्य प्रदेश। 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में इंदौर के कुछ और ड्रग डीलर्स के नाम सामने आए। क्राइम ब्रांच ने इनको दबोचने के लिए प्लानिंग की और तीन अन्य आरोपियों को बंदी बनाया। एमडी ड्रग्स के साथ अभी तक 13 आरोपियों को बंदी बनाया जा चुका है। इस मामले में और आरोपी भी बढ सकते हैं। क्राइम ब्रांच को कुछ अन्य ड्रग डीलर्स के सुराग मिले हैं।

5 जनवरी को 5 आरोपी 17 जनवरी को फिर 5 आरोपी बंदी :

मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एडीजी योगेश देशमुख ने जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध सूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश भी दिये गये थे। आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र एवं एसपी विजय खत्री द्वारा जिले भर में अवैध मादक पदार्थोंं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु एसआईटी के गठन के साथ ही क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। एएसपी क्राइम गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे।

5 जनवरी को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर मप्र के 5 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी । इनके पास 13 लाख रुपए नगदी सहित दो कारें भी जब्त की गई थी। इन आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया था।

रिमांड में राज मिले फिर 3 गिरफ्तार :

पुलिस रिमाण्ड के दौरान कुछ और ड्रग्स डीलर का पता चला उसके बाद अन्य 5 आरोपियों को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने 3 अन्य आरेापियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम शाहिद गौरी पिता हाजी इलियास नेता, जूना पीठा, मोहम्मद नाजिम पिता पहलवान मोहम्मद अशफाक, शास्त्री कॉलोनी एवं रिजवान उर्फ हडडी पिता मोहम्मद ईशाक अंसारी, तंजीम नगर खजराना हैं। उपरोक्त मामले में धारा 8/29 और 8/25 एनडीपीएस एक्ट का इजाफा किया गया है जिसमें विवेचना जारी है।

उपरोक्त आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में गिरफ्तार हुये तबरेज गबरू, सरदार खान और कासिम के संपर्क में थे जिनसे एम डी ड्रग्स खरीदते थे तथा स्वयं नशा करने के साथ ड्रग्स को बेच भी देते थे। इन तीनों आरोपियों ने अन्य कुछ नाम भी पुलिस को बताये हैं जो ड्रग्स के कारोबार में संलग्न रहे हैं। आरोपी रिजवान के पूर्व के भी 3 अपराध पंजीबद्ध है। पकड़े गये आरोपी रिजवान मैजिक ड्राईवर, शहिद गौरी कपड़ा बाजार में दलाली का काम व आरोपी नाजिम कपड़ा बाजार में काम करता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT