पुलिस का जवान जिसे चोट आई है। Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

ग्वालियर : बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, जवान के मुंह में आए दो टांके

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बदमाशों द्वारा लगातार हमले करने की खबर सामने आयी हैं, अब ऐसी ही एक और खबर ग्वालियर जिले से सामने आई है, ग्वालियर में पुलिस जवान पर बदमाशों ने किया हमला।

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का प्रकोप फैलता ही जा रहा है, वहीं इस बीच बदमाशों द्वारा लगातार हमले करने की खबर सामने आ रही हैं, बता दें कि अब ऐसी ही एक और खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया है।

ग्वालियर में जवान पर हमला

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले में पुलिस बदमाशों को पकड़ने गई थी, तभी बदमाशों ने एक पुलिस जवान का मुंह फोड़ दिया और सड़क पर पीटा, बता दें कि ये घटना हजीरा चौराहा के पास मछली मंडी की है, घटना के बाद तत्काल फोर्स मौके पर पहुंचा, लेकिन हमलावर फरार हो गए।

जानिए क्या है पूरी खबर :

बता दें कि 27 वर्षीय राहुल सिंह होमगार्ड जवान है, सोमवार शाम राहुल की हजीरा चौराहा पर आरक्षक महेश लोधी के साथ ड्यूटी थी, तभी खबर मिली थी कि चौराहा के पास मछली मंडी में झगड़ा हो गया है, इसके बाद दोनों जवान वहां पहुंचे, पुलिस जवान राहुल सिंह और आरक्षक महेश लोधी ने वहां पहुंचकर स्थिति संभालने का प्रयास किया तो हंगामा मचा रहे बदमाशों ने उन पर ही हमला बोल दिया। किसी तरह एक जवान जान बचाकर भागे और इसी समय कन्ट्रोल रूम पर सूचना दी गई। सूचना के बाद फोर्स मौके पर पहुंचा, पुलिस ने घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया, जहां राहुल के मुंह में काफी चोट लगी होने पर दो टांके भी लगाने पड़े हैं।

हमलावर बोले- यहां नहीं चलता खाकी का खौफ

मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर एक पक्ष को धमकाकर शराब पीने के लिए रुपए मांगे रहे थे, जब पुलिस ने रोका तो हमला कर दिया, हमलावरों ने यह कहते हुए धमकाया कि यहां खाकी का खौफ नहीं चलता है इस मामले में ग्वालियर थाना में घायल जवान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT