आधार कार्ड के नाम पर सैकड़ों लोगों को चपत लगाने वाला पुलिस गिरफ्त में सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

आधार कार्ड के नाम पर सैकड़ों लोगों को चपत लगाने वाला पुलिस गिरफ्त में

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : ऑनलाइन के नाम पर ठगी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही अपनी चतुराई का परिचय देकर एक युवक ने करीब एक सैकड़ा लोगों को आधार कार्ड के नाम पर लाखों की चपत लगा दी।

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ऑनलाइन के नाम पर ठगी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही अपनी चतुराई का परिचय देकर एक युवक ने करीब एक सैकड़ा लोगों को आधार कार्ड के नाम पर लाखों की चपत लगा दी। इसके साथ ही अंदाज का पता इसी से चलता है कि इधर यह अंगूठा लगवाता था और उधर खाते से रूपए गायब हो जाते थे। इसका खुलासा क्राइम ब्रांच व डबरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर किया। पुलिस ने पकड़े गए ठग से पूछताछ करने में जुट गई है।

डीएसपी क्राइम ब्रांच रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि कुछ दिनों से डबरा थाना क्षेत्र से कई लोगों की शिकायत पुलिस कप्तान के पास पहुंची किन तो उन्होंने किसी को खाते की जानकारी दी है और न ही किसी का कॉल आया है। लेकिन फिर भी उनके खाते से लगातार रुपए निकल रहे हैं। मामले की गंभीरता के लते जांच क्राइम ब्रांच को दी गई। डबरा पुलिस ने भी सहयोग किया। जांच के दौरान पता चला कि अंसार अली नामक व्यक्ति गांव-गांव जाकर आधार कार्ड बनाने का काम करता है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला कि इसने कई सैकड़ा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।

इस तरह लगा सुराग :

क्राइम ब्रांच ने ठगी के शिकार लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रुपए खाते से कटने के कुछ दिन पहले उनके यहां पर एक युवक बाइक से आया था। जो लोन दिलाने व आधार कार्ड बनाने की कहकर उनसे दस्तावेज लेकर गया था और वह काली बाइक क्रमांक एमपी 07एमएच 8789 से आया था। इसका पता चलते ही पुलिस ने बाइक की पड़ताल की और आरोपित को दबोच लिया।

ऐप की मदद से उड़ता था रूपए :

पूछताछ में ठग अंसार अली ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर लोगों का आधार कार्ड बनवाने तथा लोन दिलाने के नाम पर उनके दस्तावेज आधार कार्ड तथा थम्ब अपने पास प्रिजर्व कर लेता था और उसके बाद मनी ऐप की मदद से वह खातों को खाली कर देता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT