हाइलाइट्स :
मामला होशंगाबाद जिले के पिपरिया का
होशंगाबाद जिले के पिपरिया में ग्राहक की हत्या
सामान महंगा बेचने की शिकायत पर की ग्राहक की हत्या
इस मामले की जांच में जुटी पुलिस
होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, अब मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, बता दें कि होशंगाबाद जिले के पिपरिया में ग्राहक की हत्या का मामला सामने आया है, इस घटना से दहशत का माहौल।
क्या है पूरा मामला
मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का है, मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद जिले के पिपरिया में एक ग्राहक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, बता दें कि दुकानदार ने अपने भाई के साथ मिलकर सब्बल से ग्राहक का सिर फोड़ा, इलाज के दौरान ग्राहक की अस्पताल में मौत हो गई।
सामान महंगा बेचने की शिकायत पर ग्राहक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक ने दुकान पर महंगा सामान बेचने की बात कही थी, सामान महंगा बेचने की शिकायत पर दुकानदार नाराज हो गया और दुकानदार ने अपने भाई के साथ मिलकर ग्राहक की हत्या कर दी। इस मामले में मंगलवारा थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद तिवारी, राकेश तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर किया, आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आरोपी दोनों सगे भाई हैं, किराना सामान महंगा बेचने की बात को लेकर झगड़ा हुआ। पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। देर शाम युवक की मौत हो गई। हत्या की धारा बढ़ाई गई।टीआई निकिता विल्सन
आपको बताते चलें कि एक तरफ देशभर में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक घटना बढ़ रही हैं, कोरोना संकट के बीच भी तेजी से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- दो बदमाशों की चाकू से गोदकर हत्या
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।