तीन पुलिसकर्मी निलंबित सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

स्मैक तस्कर ने खोले राज : पुलिस को हफ्ता देकर बेचता था नशा, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : एसपी ने दो एएसआई व एक हेड कांस्टेबल को किया निलंबित। बीते दिनों 40 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया था तस्कर। टीआई से मिली रिर्पोट के बाद एसपी ने की निलंबन की कार्रवाई।

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। 40 लाख की अवैध स्मैक के साथ बीते दिनों पकड़े गए तस्कर ने जो राज खोले थे। उनकी जांच पड़ताल की गई तो सच्चाई सामने आ गई। पड़ताल में सामने आया कि बीट प्रभारी उससे हफ्ता वसूलते थे। बस इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दो एएसआई और एक हेड कान्सटेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ज्ञात हो बीते दिनों क्राइम ब्रांच द्वारा गेडेवाली सड़क पर रहने वाले अनीस पुत्र बहादुर खान को अवैध स्मैक की खेप के पास गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 370 ग्राम स्मैक बरामद की थी। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए होना बताई गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो परत दर परत खुलती चली गईं। आरोपी तस्कर ने नए-नए राज खोले और बताया कि वह स्मैक के अवैध कारोबार को अकेले के बल पर ही संचालित नहीं करता था, बल्कि पुलिस उसका साथ देती थी। उसने पुलिस को बताया कि पुलिस के कर्मचारी उससे हफ्ता वसूलते थे। बताया गया है कि प्रतिमाह वह पुलिसकर्मियों को 25 हजार से भी अधिक देता था। आरोपी द्वारा पुलिस कर्मियों पर जो आरोप लगाए तो पूछताछ कर रही पुलिस के पांव फूल गए। पूछताछ करने वाले कर्मचारियों ने मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में पहुंचाया। तब पुलिस अधीक्षक ने हफ्ता वसूली के संदिग्ध कर्मचारियों के बारे में रिर्पोट टीआई इंदरगंज आसिफ मिर्जा बेग से मांगी। दो दिन में अपनी जांच पूरी कर टीआई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी। जांच रिर्पोट आने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने एएसआई प्रताप भदौरिया, एएसआई सुघर सिंह, हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT