ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिला पुलिस के क्राइम ब्रांच व हजीरा थाने द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में एक महिला वह पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए होना बताई गई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी, कि थाना हजीरा क्षेत्रान्तर्गत यादव धर्म कांटा पुल के पास शताब्दीपुरम की ओर से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला व्यक्ति एक महिला को मोटर सायकिल पर बैठा कर निकलने वाला है। मुखबिर की सूचना पर से संदेहियों को पकड़ऩे के लिए मुखबिर के बताए स्थान पर भेजने पुलिस टीम रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान यादव धर्म कांटा पुल पर वाहन में बैठ कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले संदेहियों का इंतजार किया। कुछ समय बाद पुलिस टीम को शताब्दीपुरम की तरफ से पुल पर एक व्यक्ति अपाचे मोटर सायकिल पर पीछे एक महिला को बैठा आता दिखा। जिसे देखकर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं पुलिस को देखकर युवक मोटर सायकिल भागने की कोशिश की, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धर दबोच लिया गया। पकड़े गए दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक जप्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है। मादक पदार्थ तस्कर पुरूष के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक एवं 3500 रुपए नगद तथा महिला तस्कर के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक जप्त की गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना हजीरा में मामला दर्ज कर। उनसे स्मैक के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपना नाम राजू उर्फ रजुआ राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी चार शहर का नाका, गुडिय़ा तोमर उम्र 28 वर्ष निवासी पाताली हनुमान कांचमील बताया है। पुलिस के अनुसार रजुआ के खिलाफ हजीरा थाने में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
यूपी से लाते थे अवैध स्मैक :
आरोपी स्मैक को कहां से लाते थे और कहां पर सप्लाई करते थे ? पुलिस के इन दो सवालों में से एक के जवाब में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक यूपी से लेकर आते हैं। इससे पहले भी वह स्मैक की खेप यूपी से ला चुके हैं। स्मैक को वह शहर में ही खपाते थे। अब पुलिस पता करने में जुटी है कि स्मैक के ग्राहक कौन-कौन हैं।
सराहनीय भूमिका :
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी हजीरा मनीष धाकड़, क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक सतीश यादव, प्रधान आरक्षक धनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर, आरक्षक अरूण पवैया, रामवीर एवं रूपेश शर्मा एवं थाना हजीरा के सहायक उप निरीक्षक विश्वनाथ उपाध्याय, प्रधान आरक्षक रविन्द्र शर्मा, आरक्षक जनक सिंह, लवकुश यादव, कृष्णा राठौर, हेमंत सिंह, अर्जन सिकरवार, भानू प्रताप सिंह, महिला आरक्षक नीलम राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।