ग्वालियर, मध्य प्रदेश। त्यौहारों का समय आते ही, मावा, पनीर और मिठाइयों की मांग तेजी से बढ़ जाती है। मांग बढ़ते ही लोग मिलावट करना शुरू कर देते है। हालांकि, इस दौरान पुलिस भी एक्टिव हो जाती है और तलाशी लेना और छानबीन करना शुरू कर देती है। हर साल त्यौहारों के मौके पर मिलावटी मिठाई और मावा मिलने की खबर सामने आती रहती हैं। वहीं, इसी कड़ी में इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से मिलावटी मावा मिलने की खबर सामने आई है।
ग्वालियर पुलिस ने जब्त किया मिलवटी मावा :
दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मिलावटी मावा छतरपुर जाने की जानकारी लगते ही जांच शुरू कर दी और जांच के दौरान पुलिस को 30 क्विंटल मिलवटी मावा मिला जो कि, छतरपुर में बिकने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, यह मावा एक बस में रखकर छतरपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन जानकारी मिलते ही पुलिस ने छतरपुर पहुंचने से पहले ही इसे अपने कब्ज़े में ले लिया। बता दें, ग्वालियर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि, बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा मुरैना की बस से लाया जा रहा है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू करदी और मुरैना की बस में पुलिस को यह मावा मिला।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बताया :
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बताया है कि, 'सूचना मिलते ही जानकारी के तहत बताई गई बस को चारो तरफ से घेर लिया गया और चंद्र ट्रैवल्स की मुरैना से आ रही एक बस में यह मावा मिला। पुलिस ने पहले इसे गोला का मंदिर चौराहे पर रोकने की कोशिश की, लेकिन बस चालक ने गोला का मंदिर चौराहे पर बस नहीं रोकी। जब चालक ने गोला का मंदिर पर बस को नहीं रोकी तो पुलिस भी एक्शन में आ गई और पुलिस ने बस को मेला ग्राउंड के पास घेराबंदी कर दी और बस को रुकवा लिया। बस की तलाशी के दौरान बस से 30 क्विंटल मिलावटी मावा मिला। साथ ही बड़ी मात्रा में मिठाई भी रखी पाई गई। फ़िलहाल ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा इस मावा और मिठाई को जप्त कर लिया गया है।'
फूड विभाग की टीम को दी सूचना :
ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा मावा जब्त करने के फूड विभाग की टीम को इस मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में फूड विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मावा एवं मिठाई के सैंपल लिए। इस मामले में अब तक इस मावा के मालिक का कुछ आता पता नहीं चल पाया है। हालांकि, यही जानकारी सामने आई है कि, बड़े पैमाने पर मिलावटी मावा चंबल इलाके में तैयार किया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।