Guna: चार शराब तस्कर गिरफ्तार Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Guna: पुलिस ने पकड़ी शराब की 80 पेटियां, चार आरोपी गिरफ्तार

गुना, मध्यप्रदेश। MP में लगातार अवैध गतिविधियां सामने आ रही हैं, अब गुना में पुलिस की शराब तस्करों पर कार्रवाई, 80 पेटियों के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार।

Author : Priyanka Yadav

गुना, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच लगातार अवैध गतिविधियां सामने आ रही हैं, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अवैध शराब तस्कर चढ़ रहे हैं पुलिस के हत्थे। मिली जानकारी के अनुसार अब मध्यप्रदेश के गुना (Guna) में पुलिस की शराब तस्करों पर कार्रवाई, पुलिस ने शराब की 80 पेटियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की गिरफ्त में चार शराब तस्कर :

मिली जानकारी के मुताबिक फ़िल्मी स्टाइल में शराब की तस्करी रहे रहे शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, एक पिकअप वाहन सहित एक फोर्ड कार से शराब की तस्करी की जा रही थी, पुलिस ने दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पिकअप में रखी शराब की 80 पेटियां पुलिस ने जप्त की हैं।

पिकअप में रखी हुई थी 80 पेटी देशी शराब :

इस मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि, गुना से शिवपुरी की तरफ गाड़ियों से शराब की तस्करी की जा रही थी, पुलिस ने इस पर घेराबंदी करते हुए जांच शुरू की और पुलिस टीम ने गुना-शिवपुरी बॉर्डर पर चेकिंग लगा दी, इसी दौरान म्याना पुल के पास एक कार और पिकअप वाहन आता हुआ दिखा। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोक लिया हैं, पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को चैक किया तो उसमें 80 पेटियां शराब की रखी हुयी थी, जिसके बाद अवैध शराब पर ये बड़ी कार्रवाई हुई।

आपको बताते चलें कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं के मामलों में आए दिन इजाफा देखा जा रहा है, मध्यप्रदेश में इतने सख्त रवैया के बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं, अवैध रुप से शराब बिक्री, कालाबाजारी लगातार जारी है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- बड़ी कार्रवाई, 20 पेटी अवैध शराब के साथ 2 को किया गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT