भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी में सक्रिय चोरों ने ऐशबाग थाना इलाका स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स शोरूम के गोदाम का ताला तोड़कर 2.70 हजार का माल पार कर दिया। नकबजन यहां से 180 ब्रांडेड पावर बैंक और पांच कूलर लेकर चंपत हुए हैं। वहीं अशोका गार्डन थाना इलाका स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री गोदाम से चोर एक लाख रूपए का सामान बटोरकर चंपत हो गए। निशातपुरा स्थित विश्वकर्मा नगर में बनी एक दुकान का ताला तोड़कर चोर तीस हजार से अधिक का पान मसाला सामान चोरी कर फरार हो गए। सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। हालांकि आरोपियों के नाम पर पुलिस खाली हाथ है।
ऐशबाग थाने के एएसआई लाल बहादुर के अनुसार
शशि भूषण चौबे सुभाष नगर में राजधानी इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रानिक्स शोरूम का संचालक करते हैं। ओल्ड सुभाष नगर में जूनियर एमआईजी में उनका गोडाउन बना है। बीते एक माह से उनका स्वास्थ्य खराब था। जिस कारण उन्होंने गोडाउन को नहीं खोला था। कल उन्होंने गोडाउन का शटर उठाकर स्टॉक चेक किया। जहां सामान बिखरा मिला और अंदर रखे ब्रांडेड कंपनी के 180 पावर बैंक तथा पांच कूलर गायब थे। गोडाउन में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण आरोपियों के फुटेज पुलिस को नहीं मिल सके हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
वहीं अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री के गोडाउन से चोरों ने नल की टोटी, ब्रास पाइप सहित एक लाख का माल चोरी कर लिया। मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक पवन कुमार गर्ग की शिकायत पर संदेही सुधा सक्सेना और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है। इधर, निशातपुरा थाना इलाके में स्थित विश्वकर्मा नगर लोकेश बैरागी की पान मसाला शॉप से चोरों ने करीब तीस हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। वारदात को ताला तोड़कर अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जिससे चोरों के सुराग जुटाए जा सकें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।