भिंड, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में बिकने वाली खाद्य सामग्री में निरंतर मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। मिलावटखोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बेखौफ खाद्य सामग्री में मिलावट खोरी कर धंधा जोरों पर चल रहे हैं। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के भिंड से सामने आया है, बता दें कि भिंड में फूड अफसरों ने दो से डेयरियों मिलावटी मावा पकड़ा है।
बता दें कि इन दिनों सबसे ज्यादा मिलावट खोरी दूध से बनने वाले मावा, घी, पनीर, छेना जैसे खाद्य सामग्री में की जा रही है। इसको लेकर भिंड जिले के खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अफसरों ने डेयरियों का निरीक्षण किया, जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सोंधा में दो डेयरियों पर मिलावटी मावा पकड़ा गया, फूड आफीसर ने मिलावटी मावा तैयार करने वाले दो डेयरी संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
फूड अफसरों के मुताबिक-
फूड अफसरों के मुताबिक- सौंधा गांव में जैमिनी वनस्पति, सोया और रिफाइंड से मावा तैयार हो रहा था। जिसके बाद फूड आफीसर बंसल और गुप्ता ने रात के समय ही गोरमी थाना पहुंचकर डेयरी संचालक बृजेश जैन और प्रदीप जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
बताते चलें कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोरमी, पावई, सुरपुरा, अटेर और देहात थाना क्षेत्र मिलावटी मावा के लिए पूरे जिले में बदनाम होता जा रहा है। इससे पहले भी पुलिस ने भिंड में नकली दूध का कारोबार पकड़ा था, भिंड में रिफाइंड, पाम ऑइल, लिक्विड डिटर्जेंट से घर में नकली दूध बनाया जा रहा था, इसकी जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग और पुलिस अफसरों ने यहां छापा मारा था।
आपको बताते चलें कि सरकार के इतने सख्त रवैया के बावजूद प्रदेशभर में मिलावट खोरी का धंधा तेजी से चल रहा है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा, 45 किलो घी जब्त
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।