फायरिंग में मृत पिता-पुत्र  राज एक्सप्रेस, संवाददाता
क्राइम एक्सप्रेस

Morena : जमीन के बंटवारे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता-पुत्र को मौत के घाट उतारा

मुरैना, मध्यप्रदेश : जमीन के बंटवारे को लेकर शुरू हुए एक विवाद में एक व्यक्ति और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के तहत क्वारी विंडवा गांव में घटित हुई।

Author : राज एक्सप्रेस

मुरैना, मध्यप्रदेश। जमीन के बंटवारे को लेकर शुरू हुए एक विवाद में एक व्यक्ति और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के तहत क्वारी विंडवा गांव में घटित हुई। हत्या करने के बाद आरोपी मृतकों की बंदूकें छीनकर फरार हो गए। क्वारी विंडवा गांव में रहने वाले एक ही परिवार के राजमनि गुर्जर का परिवार के ही कुछ लोगों के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। इस दौरान जयराम गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, ध्रुव, रामदीन, जगदीश, गिरार्ज, सत्यभान, रघुराज व रामनिवास गुर्जर ने एकराय होकर राजमनि गुर्जर 50 वर्ष तथा उसके पुत्र राधे गुर्जर 25 वर्ष को गोलियों से भून डाला। गोली लगने से घायल हुए राजमनि तथा राधे को कुछ ही देर बाद उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले के दौरान राजमनि गुर्जर और राधे गुर्जर को बचाने के प्रयास में विष्णु गुर्जर व रामहरी गुर्जर भी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद आरोपियों ने राजमनि के पक्ष के लोगों से बंदूकें छीन लीं और मौके से भाग निकले।

सालभर पहले पिता पर हुए हमले का लिया बदला :

राजमनि गुर्जर और उसके पुत्र राधे गुर्जर की हत्या को सालभर पहले हुई घटना का बदला कहा जा रहा है। दरअसल राजमनि गुर्जर का उसके परिवार के ही भाई रामलखन गुर्जर से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। सालभर पहले राजमनि के पक्ष के लोगों ने रामलखन पर जानलेवा हमला किया था। हालांकि हमले में रामलखन बच गया था, लेकिन कुछ दिन पहले कोरोना से उसकी मौत हो गई। पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए ही उसके पुत्रों व अन्य ने राजमनि व उसके पुत्र राधे गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया।

नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज :

राजमनि गुर्जर और उसके पुत्र की हत्या के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस घटना में 9 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें जयराम गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, ध्रुव गुर्जर, रामदीन, जगदीश, गिर्राज, सत्यभान, रघुरारज व रामनिवास गुर्जर के नाम शामिल हैं। घटना के बाद क्वारी विंडवा गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस की टीमों ने शनिवार को ही आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी, लेकिन फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT