कांग्रेस MLA रावत पर वरला थाने में दर्ज हुई FIR Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

कांग्रेस MLA रावत पर वरला थाने में दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

सेंधवा, बड़वानी। फॉरेस्ट विभाग के रेंजर व जवान की शिकायत पर कांग्रेस MLA ग्यारसीलाल रावत पर शासकीय कार्य में बाधा और रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाने का केस दर्ज है।

Author : Priyanka Yadav

सेंधवा, बड़वानी। कोरोना संकट के बीच कई खबरें सामने आ रही हैं, बता दें कि अब खबर मिली है कि बड़वानी की सेंधवा विधानसभा से कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत पर मुकदमा दर्ज हुआ है, मिली जानकारी के मुताबीक कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत (Gyarsilal Rawat) पर शासकीय कार्य में बाधा और रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाने का केस दर्ज है।

जानिए क्या है पूरा मामला :

बता दें कि फॉरेस्ट विभाग के रेंजर व जवान की शिकायत पर थाना वरला पुलिस ने कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत पर मुकदमा दर्ज किया है, बताया गया कि, रिजर्व वन क्षेत्र में रेत का अवैध रुप से खनन किया जा रहा था, मौके पर कार्रवाई करने गए फॉरेस्ट रेंजर व जवान के साथ विधायक व उसके ड्राइवर ने मारपीट की और ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले गए। इसलिए कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत के विरुद्ध वन विभाग के रेंजर और बीट गार्ड गाड़ी पर हमला कर रेस से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले जाने का मामला दर्ज किया गया है ।

SP निमिश अग्रवाल ने बताया-

इस मामले में एसपी (SP) निमिश अग्रवाल ने बताया रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में सेंधवा विधायक व एक अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है। विधायक के द्वारा भी एक आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। देर रात मामला दर्ज होने के कारण ग्यारसीलाल रावत (Gyarsilal Rawat) की गिरफ्तार अभी नहीं हुई है।

आपको बताते चलें कि देश-प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं इस बीच एमपी में आपराधिक मामलों का सिलसिला लगातार जारी है, प्रदेश से कई जिलों से विवाद, हमले की खबरें सामने आ रही हैं, इससे पहले भी कई ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, जवान के मुंह में आए दो टांके

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT