मुरैना में नकली दूध की फैक्ट्री पकड़ाई  Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

मुरैना में पकड़ी गयी नकली दूध की फैक्ट्री, पुलिस ने संचालक को दबौचा

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में बेखौफ मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर चल रहा है, सरकार के इतने सख्त रवैए के बावजूद नकली दूध बनाने का मामला प्रदेश के मुरैना से सामने आया है।

Author : Priyanka Yadav

मुरैना, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच भी खाद्य सामग्री में निरंतर मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है, कई जिलों में बेखौफ मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर चल रहा है, अब ताजा मामला मुरैना से सामने आया है, बता दें कि पुलिस ने मुरैना शहर में केमिकल मिलाकर सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है।

पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को लिया हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में हाइड्रोजन पैराक्साइड, रिफाइंड पामोलीन ऑयल, आरएम केमिकल और रिफाइंड मिलाकर नकली दूध तैयार किया जा रहा था, नकली दूध की सूचना मिलते ही पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारा, टीम ने कार्रवाई करते हुए यहां से भारी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री पकड़ी है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि, गोदाम में संचालित यह फैक्ट्री रामसहाय शर्मा निवासी पिडावाली की है। रामसहाय के यहां पहले भी पुलिस ने छापा मारकर केमिकल मिलाकर दूध बनाते पकड़ा है, वहीं आज रविवार दोपहर में पुलिस ने फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई, इस दौरान गोदाम में मिलावटी दूध बनाने के कई ड्रम केमिकल, नीली कैन, हाइड्रोजन पैराक्साइड, रिफाइंड पामोलीन ऑयल​, आरएम केमिकल, न्यूट्रिलिव गोल्ड रिफाइंड पामोलीन ऑयल और लीटर पैक टिन भी जब्त की गई है।

आपको बताते चलें कि पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश जारी किए थे कि प्रदेश में हर प्रकार की मिलावटी सामग्री के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके, मिलावटखोरों के मन में खौफ हो और वे मिलावट न करें, जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि सरकार के इतने सख्त रवैया के बावजूद प्रदेशभर में मिलावट खोरी का धंधा चल रहा है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा, 45 किलो घी जब्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT