शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग अंतर्गत करैरा नगर से मामला सामने आया है। यहां करैरा नगर में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एटीएम से पैसे नहीं निकल सके तो उन्होंने एटीएम में ब्लास्ट कर दिया। जिससे एटीएम के टुकड़े टुकड़े हो गए और साथ में नोट भी उड़ते हुए दिखाई दिए। ब्लास्ट में तेज धामका होने के कारण बदमाश बिना लूट कर ही चले गए। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया।
एटीएम में 7 लाख रुपए कैश था। 6,72,500 रुपए के नोट सलामत, वहीं 28 हजार रुपए के कटे-फटे नोट मिले
प्राप्त जानकारी के अनुसार करैरा कस्बे में मामला करैरा इलाके में फूटा तालाब रोड स्थित एटीएम का है। इस एटीएम को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। रात मेें जब पुलिस गश्त कर रही थी तभी अचानक उसे तेज आवाज सुनाई दी। आवाज की ओर पुलिस तत्काल पहुंची तो पुलिस ने देखा कि एटीएम के पचखच्चे उड़ चुके हैं और लाखो रुपए के नोट बिखरे हुए थे। जानकारी मिल रही है कि ब्लास्ट कर उड़ाए गए एटीएम में 7 लाख रुपए कैश था। इसमें से पुलिस को 6 लाख 72 हजार 500 रुपए के नोट सही सलामत मिले हैं। वहीं, 28 हजार रुपए के कटे-फटे नोट मिले हैं।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पड़ताल जारी
एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा का कहना है कि रात में पुलिस गश्त के दौरान ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। संभवत: पुलिस को आता देख बदमाश बिना लूट की वारदात को अंजाम दिए वहां से भाग निकले। पुलिस ने फिलहाल जो सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। उसमें दो संदिग्ध लोग प्रत्यक्ष रूप से नजर आ रहे हैं। हालांकि रात होने के कारण तस्वीर बहुत स्पष्ट नहीं है। हम प्रयास कर रहे हैं कि इसमें और भी सुराग मिल सकें, इसके लिए कस्बे के अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
विस्फोटक की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया
पुलिस के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बदमाशों ने ब्लास्ट करने के लिए किस विस्फोटक का उपयोग किया गया है। इसकी पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम यह तय करेगी कि किस विस्फोटक का उपयोग कर ब्लास्ट किया गया है।
जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होंगे
इस मामले में करैरा टीआई अमित भदौरिया ने कहा कि, पुलिस सक्रियता के साथ जांच में जुटी हुई है। हमारी टीम सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से अपनी पड़ताल में लगी है। हमें उम्मीद है कि हम शीघ्र ही इस घटना को ट्रेस करते हुये चोरों का जल्द ही पता लगा लेंगे। वैसे एटीएम ब्लास्ट होने पर कुछ ज्यादा रकम का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन चोरों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम देना बड़ी बात है। जिस पर हमारी टीम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।