हाइलाइट्स
मामला मध्यप्रदेश के धार जिले का
शहर में चल रहे सट्टे कारोबार पर पुलिस की सख्ती
धार में सट्टे और जुए के कारोबार पर पुलिस की दबिश
पुलिस ने घर में दबिश देकर मौके से 28 लोगों को किया गिरफ्तार
धार, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में सट्टे का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है। हाल ही में ताजा मामला मध्यप्रदेश के धार से आया है बता दें कि, धार में एक घर के अंदर चल रहे सट्टे और जुए के कारोबार पर पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने घर में दबिश देकर मौके से 28 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई :
मिली जानकारी के मुताबिक थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एक घर में जुए की बड़ी टेबल पर पुलिस टीम ने दबिश दी, पुलिस ने दबिश में 92 हजार रुपए नगद, 7 बाइक और 20 मोबाईल फोन भी जब्त किए हैं और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बता दें कि बस स्टैंड से महज कुछ दूरी पर गोपाल नाम के व्यक्ति का मकान है, आरोपी गोपाल रोजाना अपने घर के अंदर जुए की बड़ी टेबल चलाता था। इस बात की सूचना जैसे ही एसपी को लगी, उन्होंने तुरंत एसडीओपी को दबिश के निर्देश दिए। इसके बाद टीआई मौके पर पहुंचे और गोपाल के घर से सभी आरोपियों को पकड़कर थाने लेकर आ गए।
आपको बताते चलें कि, एमपी में आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की धरपकड़ का दौर जारी है, जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं, वहीं कई जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा शहर में चल रहे अवैध जुआ/सट्टा चलाने व खेलने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई खबरे सामने आ चुकी है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सटोरियों से पैसे लेने के मामले में ऐशबाग के 7 और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।