थाना कोतवाली, देवास Ashok Patel
क्राइम एक्सप्रेस

थाना कोतवाली पर दर्ज हुई जिले की पहली E-FIR,अवैध हथियार रखने के मामले में हुई गिरफ्तारी

देवास, मध्यप्रदेश : थाना कोतवाली में ई-एफआईआर का पहला मामला दर्ज हुआ और कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।

Ashok Patel

देवास, मध्यप्रदेश। थाना कोतवाली में ई-एफआईआर का पहला मामला दर्ज हुआ। जिसमें फरियादी ने अपने वाहन चोरी की रिपोर्ट ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज करवाई। हाल ही में 12 अगस्त को सिटीजन पोर्टल पर ई-एफआईआर दर्ज करने की शुरुआत हुई थी। जिले के पहले मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजित चावला द्वारा सीसीटीएनएस में ई-एफआईआर की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार फरियादी महेन्द्र साहू पिता नन्हेभाई साहू निवासी 97 सज्जनसिंह कॉलोनी बावड़िया द्वारा अपने मोबाईल के माध्यम से म.प्र. सिटीजन पोर्टल पर अपनी मोटरसायकिल क्रमांक एमपी-41-एनसी-5673 की जवाहर नगर देवास से चोरी होने की ई-एफआईआर 14 अगस्त को दर्ज की गई थी जो आज दिनांक को सीसीटीएनएस केस एप्लीकेशन पर थाना प्रभारी की सीसीटीएनएस आईडी पर ऑनलाइन प्राप्त हुई। ई-एफआईआर रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना कोतवाली प्रभारी उमरावसिंह द्वारा उनि राकेश नरवरिया एवं सीसीटीएनएस प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह को असल अपराध दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले मे ई-एफआईआर का यह पहला मामला थाना कोतवाली में दर्ज हुआ है।

अवैध हथियार रखने का युवाओं में बढ़ रहा चलन :

इन दिनों युवाओं से अवैध हथियार मिलना आम बात हो गई है। अवैध हथियारों के कारण अपराधों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। खासकर युवाओं के पास अवैध हथियार रखने के मामले लगातार सामने आ रहे है। दरअसल रविवार को स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया और उन पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पहले मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी सलमान पिता सलीम उम्र 30 वर्ष निवासी गजरा गियर चौराहा को एक देशी पिस्टल व जिंदा राउंड के साथ एरिना अखाड़ा रोड से रविवार शाम को पकड़ा। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल बरामद की जिसकी कीमत करीब 17 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं दूसरे मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने उस्मान उर्फ छोटा पिता जाकिर कुरैशी उम्र 19 वर्ष निवासी आगर मालवा तालाब के पास को रविवार शाम करीब 7:30 बजे स्थानीय गजरा गियर चौराहे से पकड़ा जिसके पास से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा राउंड बरामद किया गया। जिसकी कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है। दोनों ही मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT