Bhopal: जहांगीराबाद क्षेत्र के बरखेड़ी में युवक पर तलवार से जानलेवा हमला Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal: जहांगीराबाद क्षेत्र के बरखेड़ी में युवक पर तलवार से जानलेवा हमला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में बरखेड़ी में चार युवकों ने अरशान नाम के एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला किया। अरशान चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती...

Author : Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर कानून व्यवस्था बेपटरी हो रही है और सड़कों पर लोग खुलआम तलवारे चला रहे हैं। दरअसल, आज कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। अरशान नामक युवक पर खुलेआम तलवार से हमला किया गया है।

चार युवकों ने अरशान पर किया तलवार से हमला :

बताया जा रहा है कि, तलवार से हुए हमले की यह वारदात भोपाल शहर के जहांगीराबाद इलाके के बरखेड़ी में हुई है। यहां चार युवकों के एक गुट ने एक अरशान नाम के युवक पर धारदार तलवार से जानलेवा हमला किया है। इन युवकों के नाम भी सामने आए हैं, आहद और तालिब तारीख टक्कू तनवीर ने अरशान पर इस कदर तलवार चलाई की अरशान बुरी तरह घायल हो गया, इस युवक को इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बता दें कि, इससे पहले राजधानी भोपाल में ही जहांगीराबाद इलाके में नौशाद नामक युवक की खुलेआम पिटाई की गई थी और इस दौरान गुंडों ने नौशाद पर तलवार से भी हमला कर दिया था। इस घटना की जानकारी के अनुसार, नौशाद लूली नामक व्यक्ति का पप्पू पाउडर और उसकी गैंग से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस बीच 3 सितंबर को सलमान नामक किसी व्यक्ति ने समझौते के लिए उसे जहांगीराबाद में स्लाउटर हाउस पर बुलाया था। पप्पू पाउडर के बुलावे पर नौशाद जब बताई हुई जगह पर पहुंचा, तो इस दौरान पप्पू पाउडर और उसके साथियों ने नौशाद से समझौते की एवज़ में पांच सौ रुपए मांगे। पप्पू पाउडर और उसके साथियों नफीस और अरमान ने कहा कि, ''500 रुपए देने के बाद समझौता हो जाएगा, लेकिन जब नौशाद ने पैसे देने से मना कर दिया। तब पप्पू पाउडर और उसके साथियों ने नौशाद पर हमला कर दिया। तीनों मिलकर नौशाद को पीटने लगे। इस दौरान उस पर तलवार से भी हमला किया गया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT