नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश। जिले के सिवनी मालवा में मवेशियों से भरा ट्रक ग्राम बराखड़ के पास एक पेड़ से टकरा गया। ट्रक में बेरहमी से ठूंस ठूंस कर भरे मवेशियों को देख कर स्थानीय लोग भड़क गए। कुछ गायों को मृत देख भीड़ ने ट्रक के चालक व अन्य दो लोगो को पीटना शुरू कर दिया। इसमें ट्रक सवार एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। दो को गंभीर अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह ने बताया कि ग्राम बराखड़ नंदरवाड़ा मार्ग पर मंगलवार-बुधवार की रात गो तस्कर मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया था।
दुर्घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कई मवेशी घायल हुए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। मवेशियों की हालत देखकर लोग आक्रोशित हो उठे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में सवार तीनों को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई। मृतक व घायल महाराष्ट्र के अमरावती जिले के हैं। घायल वाहन चालक के बयान पुलिस ने लिए हैं। पुलिस के मुताबिक नाजिर अहमद, शेखलाल व मुस्ताक ट्रक को अमरावती ले जा रहे थे। पेड़ से टकराने के बाद लोगों ने ट्रक को घेर लिया और पिटाई करना शुरू कर दी। नाजिर को गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
गौ तस्कर बोला कत्लखाने ले जाते थे गौवंश: जिला अस्पताल में घायल ट्रक चालक शेखलाल ने पूछताछ में बताया कि नंदरवाड़ा से ही राजा नामक युवक व अन्य ने मवेशियों को ट्रक में भरवाया था। वे बराखड़, लोखरतलाई से ढेकना होते हुए महाराष्ट्र के अमरावती पहुंच जाते हैं। इस मार्ग पर कोई पुलिस चौकी नहीं पड़ती है। अमरावती ले जाने के बाद इन गौवंश को कत्लखाने में काटने के लिए बेच दिया जाता था।
आवारा गायों को ले जा रहे थे कत्लखाने :
पशु चिकत्सालय में पदस्थ पशु चिकित्सा सहायक आधिकारी ने बताया की ट्रक में से कुल 28 गाय मिली थी, जिनमे से 2 की मौत हो गई, वही 26 गायों का उपचार किया जा रहा है। जिन गायों को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था उनमे से 14 गायों के कान पर टैग लगे हुए है। जिनसे पता चला है की सभी गाय अलग अलग जगहों की है। पशु मालिकों के द्वारा सड़कों पर गाय छोड़ दी जाती है। वही लोग इन्हें एकत्रित कर ट्रकों में भर ले जाते है। ट्रक में अधिकांश गाय ग्राम हिरनखेड़ा, सोमलवाडा एवं डोलरिया तहसील की बताई जा रही है। अमरावती ट्रक ले जा रहे ट्रक ड्राईवर लाला ने बताया था की ट्रक उसके द्वारा राजा नमक युवक ने भरवाया था जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
4 आरोपी हुए गिरफ्तार :
वहीं सिवनीमालवा पुलिस ने बताया कि 4 आरोपियों को धारा 147, 148, 341, 307, 302 की धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जिसमे गौरव यादव, राजू लोधी, आकाश उर्फ पिंटोली एवं आकाश सराठे है। वही इनसे पूछताछ की जा रही है सभी सिवनी मालवा के निवासी है। मेडिकल कराकर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।वहीं अन्य लोगों की तलाश भी टीम के द्वारा की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।