मुलताई, मध्यप्रदेश। नगर सहित पूरे क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरियां होने से हड़कंप मचा हुआ है। नगर में चोर जहां सूने आवासों को निशाना बना रहे हैं वहीं ग्रामीण अंचलों में मंदिरों से आभूषणों सहित घंटियां तक चोरी कर रहे है जिससे आमजन में रोष व्याप्त है। इधर पुलिस नये थाना भवन में भजन एवं भंडारे में व्यस्त है जिससे चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरावती रोड पर एक सूने आवास में चोरी के बाद फिर नगर के ताप्ती वार्ड में स्थित एक सूने आवास पर धावा बोलकर चोर एक बाईक सहित कुल 80 रूपए का सामान ले उड़े हैं। वहीं डहुआ में कामाख्या मंदिर की चोरी की घटना पुरानी भी नही हुई है वहीं डहुआ के पास स्थित वर्धा नदी की उद्गम स्थली ग्राम खैरवानी में मंदिरों की घटियां चोर चोरी कर ले गए हैं। एैसी स्थिति में सवाल यह उठता है कि, आखिर पुलिस चोरियों पर अंकुश क्यों नही लगा पा रही है।
सूने आवास से बाईक सहित सामान ले उड़े
नगर के ताप्ती वार्ड स्थित प्रशांत चिंचोले के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर घर में रखी बाईक सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। थाने में की गई शिकायत में प्रशांत चिंचोले ने बताया कि वे एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं जो 8 अगस्त को पत्नी के उपचार हेतू नागपूर गए हुए थे। घर में कोई नहीं था तथा उनकी काले रंग की नयी बाईक बरामदे में खड़ी थी जिसे चोर ले गए। सुबह उनके पड़ोसी द्वारा चोरी की सूचना उन्हे फोन से दी गई। इसके अलावा चोरों ने आलमारी के ताले तोड़कर सामान अस्त व्यस्त कर दिया।
खैरवानी में मंदिरों से घंटियां चोरीं
ग्राम खैरवानी में वर्धा नदी उद्गम स्थली के मंदिरों में से चोर घंटियां ले उड़े जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगते ही इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात चोर द्वारा शिव मंदिर से 2 घंटी, वर्धा माता मंदिर से 1 घंटी, दैयत बाबा मंदिर से 2 घंटी तथा शिव प्रतिमा के पास से 1 घंटी मिलाकर कुल 6 घंटियां चोरी की गई। ग्रामीण उमाकांत परिहार, श्रीराम पंवार, संदीप पटेल, दीपक पंवार, गणेश पंवार, जानू बुवाड़े, नवल हिंगवे तथा मनोज बारंगे आदि ने बताया कि, 'गांव में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई है, जिससे ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुयी हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।