नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश। शहर के बीचो-बीच आनंद नगर स्थित होटल वुड्स आईएनएन के अंदर हुए विवाद के बाद शहर के एक कालोनाइजर को दिन-दहाड़े गोली मार दी गई, जिससे कालोनाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर में हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर तत्काल एसडीओपी पराग सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद से आरोपी फरार है। वहीं घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि आनंद नगर स्थित होटल वुड्स आईएनएन के अंदर कालोनाइजर अजय शर्मा एवं कोठी बाजार निवासी शिवम तिवारी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना गहराया कि होटल के अंदर मारपीट तक की नौबत आ गई। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे वुड्स होटल के बाहर कालोनाइजर अजय शर्मा को शिवम तिवारी ने गोली मार दी। पुलिस ने मौके से कारतूस का खाली खोका भी बरामद किया है, लेकिन देर शाम तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है। अजय शर्मा प्रापट्री के कारोबार से भी जुड़े हैं। गोली चलने का कारण भी फिलहाल प्रापट्री से जुड़ा होना सामने आया है।
बता दें कि जिस होटल के सामने गोली चली वह होटल भी शहर के कालोनाइजर हरि शर्मा की हैं। वुड्स होटल के सामने गोली चलने की सूचना मिलने पर तत्काल एसडीओपी पराग सैनी, कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की, जिस जगह गोली चली है, उस स्थान का निरीक्षण कर कारतूस का खाली खोका भी बरामद किया है। वहीं आरोपी की सघनता से तलाश की जा रही है।
मामले से जुड़े लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही शहर के आसपास के इलाकों में भी पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया है, जिससे वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके और किन कारणों से गोलीकांड हुआ है और इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं, उनको भी जांच की जद में लिया जा रहा है। बहरहाल कालोनरइजर अजय शर्मा की हालत नाजुक बनी हैं, उनकी हालत में सुधार होने के बाद ही घटना की सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।