कोल घोटाला: अभिषेक की रिश्तेदार मेनका गंभीर के घर पहुंची सीबीआई Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

कोल घोटाला: अभिषेक की रिश्तेदार मेनका गंभीर के घर पहुंची सीबीआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी सोमवार को कोयला घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार मेनका गंभीर के घर पहुंचे।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी सोमवार को कोयला घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार मेनका गंभीर के घर पहुंचे। उनके आवास पर सीबीआई के अधिकारी उनसे कोयला घोटाला मामले में पूछताछ करेंगे।

एक दिन पहले रविवार को इस सिलसिले में पूछताछ के लिए श्री अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को नोटिस दिया गया था। सीबीआई ने श्रीमती रुजीरा बनर्जी को कोयला घोटाला मामले में कथित तौर पर पैसों की लेन-देन को लेकर रविवार को कोलकाता के कालीघाट स्थित उनके आवास पर जाकर नोटिस थमाया था। साथ ही साथ दक्षिण कोलकाता में ही अलग रहने वाली मेनका गंभीर को भी नोटिस दी गयी थी। सीबीआई इन दोनों ही से तृणमूल के युवा नेता श्री विनय मिश्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में पूछताछ करेगी।

उधर, श्रीमती रुजीरा बनर्जी ने सीबीआई को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सीबीआई को पूछताछ के लिए मंगलवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर पूर्वा्रन 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक का समय दिया है।

डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से सांसद श्री अभिषेक बनर्जी ने पत्नी को सीबीआई द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद कहा,'' हमें कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। यदि वे लोग सोचते हैं कि इससे वे हमें डरा देंगे, तो वे गलती कर रहे हैं। हम उन लोगों में से नहीं हैं, जिन्हें किसी भी तरह से डराया जा सकता है।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT