शूटिंग में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले बजरंगियों पर बलवा दर्ज Raj Express
क्राइम एक्सप्रेस

शूटिंग में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले बजरंगियों पर बलवा दर्ज, चार को मिली जमानत

भोपाल, मध्यप्रदेश। आश्रम-3 के शूटिंग सेट पर हंगामा कर मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाले बजरिंगयों के खिलाफ स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Faraz Sheikh

भोपाल, मध्यप्रदेश। आश्रम-3 के शूटिंग सेट पर हंगामा कर मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाले बजरिंगयों के खिलाफ स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। एफआईआर बजरंगदल के प्रांत संयोजक सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। जबकि चालिस-पचास अन्य को आरोपी बनाया गया है। मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द बाकी आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अरेरा हिल्स टीआई आरके सिंह ने बताया कि इस मामले में सोमवार तक भी वेबसीरीज प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में बलवा, मारपीट, पथराव और नुकसानी की धारा में केस दर्ज कर लिया है। शासन की ओर से की गई एफआईआर में सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इनमें बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले, अभिजीत, जीवन शर्मा, दिलीप, करण बिजोरिया, श्रवण बाथम और सुनील सोनी शामिल हैं। इनमें से चार को गिरफ्तार कर एसडीएम की कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।

चार की हुई गिरफ्तारी, एसडीएम की कोर्ट से मिली जमानत :

राजधानी की पुरानी जेल में रविवार को वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बवाल कर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं अभिजीत, जीवन शर्मा, दिलीप एवं करण को एमपी नगर एसडीएम की कोर्ट से जमानत मिल गई है। अरेरा हिल्स पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-151 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर सोमवार को एमपी नगर एसडीएम की कोर्ट के समक्ष पेश किया था। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता देवेंद्र रावत ने एसडीएम कोर्ट में जमानत आवेदन पेश कर आरोपियों को पुलिस द्वारा प्रकरण में निर्दोष एवं झूठा फंसाया जाना बताते हुए जमानत पर रिहा किए जाने की मांग की थी। एसडीएम ने जमानत आवेदन मंजूर कर आरोपियों को दस हजार रुपए की जमानत एवं इतनी ही राशि के निजी मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT