शिवपुरी, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम लगातार रिश्वतखोरों पर कार्रवाई कर रही है, इस बीच आज लोकायुक्त की टीम (Lokayukta Team) ने शिवपुरी में बड़ी कार्रवाई की है। यहां लोकायुक्त ने नायब तहसीलदार को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
1 लाख की रिश्वत लेते धराया नायब तहसीलदार :
मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन जारी है, आज लोकायुक्त की टीम द्वारा नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। टीम ने खनियाधाना तहसीलदार सुधाकर तिवारी को लोकायुक्त टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया
शिवपुरी जिले के खनीयाधाना में पदस्थ तहसीलदार सुधाकर तिवारी को आज फरियादी उमाशंकर लोधी से सरपंच पद के चुनाव में जीत के बाद प्रमाण पत्र देने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी तहसीलदार, सरपंच को जीत हासिल के बाद भी उसे प्रमाण-पत्र देने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की थी। फरियादी इसके पूर्व 50 हजार रुपये दे चुका था। आरोपी तहसीलदार को उसके सरकारी निवास से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा :
इधर इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा, केके मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- शिवपुरी-खनियाधाना तहसीलदार सुधाकर तिवारी को लोकायुक्त टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा सरपंच को चुनाव जिताने के लिए मांगी रिश्वत! कांग्रेस का आरोप स्वतः साबित कि सरकार और नौकरशाह दोनों का का गठजोड़ लोकतंत्र को खरीद रहा है?अब कुछ बाकी है।
MP में दिनों दिन भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे है, आए दिन लोकायुक्त-ईओडब्ल्यू द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है। बीते दिनों ही जबलपुर जिले से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया था। इस मामले में जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।