भोपाल, मध्यप्रदेश। क्राइम ब्रांच ने गांजे सहित दो तस्करों को दबोचा है। आरोपियों ने तस्करी के लिए कार में लगी गैस किट की टंकी को कटवाकर उसे विशेष रूप से तैयार कराया था। जिसमें गैस की जगह गांजा भरकर तस्करी की जाती थी। तस्करों को कल दोपहर को सागर पब्लिक स्कूल के पास से मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया है। जब्त गांजे की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में बदमाशों ने जगदलपुर से गांजा लाकर भोपाल में खपाने की बात स्वीकार की है। आरोपियेां ने पुलिस को बताया कि बेरोजगार थे, शॉटकट से अमीर बनने की चाह में तस्कर बन गए।
एडीसीपी शेलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार
कल दोपहर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सागर पब्लिक स्कूल के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया गया था। उनकी अल्टो कार की तलाशी में कार में लगी गैस की टंकी में गांजा भरा मिला। इस टंकी को तस्करी के लिए तैयार कराया गया था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान नरेन्द्र सिसोदिया पिता भगवान दास उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बोरानी पोस्ट सुमरेल कन्नौद के पास देवास एवं मानसिंह मेवाड़ा पिता राधाकिशन मेवाड़ा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम झाड़ला पोस्ट आफि स भीलखेड़ी थाना सुजालपुर मंडी जिला शाजापुर के रूप में की गई।
कार चालक नरेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि,
उसकी कार की गैस टंकी को कंटेनर के रुप में उपयोग किया जाकर उसमें कम्प्रेस्ड तरीके से गांजे को भरा पाया। टंकी को बिना कनेक्शन के दिखावटी रुप से फिट किया गया, जिसमें 21.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला एवं मानसिंह मेवाड़ा के पास से 2 किलो ग्राम गांजा अपनी कार की सीट के नीचे रखा पाया गया। दोनों आरोपीगण से कु ल 23.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,00,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त अल्टो कार कीमती 4,00,000/- रुपये के साथ आरोपीगण को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।