भोपाल: अशेाका गार्डन के न्यू फेमस जूस कॉर्नर में पड़ा छापा Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

भोपाल: अशोका गार्डन के न्यू फेमस जूस कॉर्नर में पड़ा छापा, मिठाई और खाने का सामान जब्त

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज अशोका गार्डन इलाके के न्यू फेमस जूस कॉर्नर (New Famous Juice Corner) में खाद्य विभाग और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने की छापेमार कार्रवाई।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • भोपाल के अशोका गार्डन के न्यू फेमस जूस कॉर्नर में पड़ा छापा

  • खाद्यविभाग और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने की छापेमार कार्रवाई

  • गोविंदपुरा एसडीएम मनोज वर्मा अपनी टीम सहित मौक़े पर मौजूद

  • जिला प्रशासन ने मिठाई और खाने का सामान किया जब्त

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों राज्य में कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है, इस बीच आज अशोका गार्डन इलाके के न्यू फेमस जूस कॉर्नर (New Famous Juice Corner) में खाद्य विभाग और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की। छापे में एक्सपायरी मिठाइयां मिली हैं।

कई दिनों से मिल रही थी रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर से अशोका गार्डन इलाके के न्यू फेमस जूस कॉर्नर में छापेमार कार्रवाई शुरू की गई। गोविंदपुरा एसडीएम मनोज वर्मा अपनी टीम सहित मौक़े पर मौजूद रहे। गोविंदपुरा एसडीएम ने बताया- न्यू फेमस जूस कॉर्नर के खिलाफ कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं। खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके से एक्सपाइरी मिठाइयां मिली हैं। कार्रवाई जारी है।

टीम द्वारा पूरे रेस्टोरेंट के एक सामान और किचिन का किया गया निरीक्षण

छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस और अधिकारियों की टीम द्वारा पूरे रेस्टोरेंट के एक सामान और किचिन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान किचिन में कुछ कर्मचारी मुंह छिपाते नजर आए। खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके से एक्सपाइरी मिठाइयां मिली हैं, वहीं, जिला प्रशासन ने मिठाई और खाने का सामान जब्त किया है, कार्रवाई जारी है।

खाने-पीने के सामान के साथ ही पैक्ड फूड भी जब्त

बता दें कि रेस्टोरेंट के मालिक का नाम मोहम्मद साजिद बताया जाता है। पुलिस और अधिकारियों की टीम ने मौके से खुले खाने-पीने के सामान के साथ ही पैक्ड फूड भी जब्त किया।

आपको बताते चलें कि, प्रदेश के कई जिलों में खाद्य सामग्री में निरंतर मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है, बता दें कि कोरोना संकट के बीच भी बेखौफ खाद्य सामग्री में मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर चल रहा है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- नकली घी फैक्ट्री पर मारा छापा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT