भोपाल, मध्यप्रदेश। अयोध्या नगर इलाके में हुए टेलर युवक के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने जीजा-साले को रायसेन से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और दोनों आरोपी आपस में गहरे दोस्त थे। घटना वाली रात उन्होंने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान पैसों के पुराने लेन-देन को लेकर उनके बीच विवाद हो गया तो दोनों आरोपियों ने ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस अंधे कत्ल के आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक योगेश पाल (31) एन-सेक्टर अयोध्या नगर में रहता था और टेलरिंग का काम करता था। 6 जून की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह घर के पास ही सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला था। परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षित किया। घटनास्थल खुला मैदान और सुनसान होने के कारण कोई गवाह नहीं मिला। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी। घटना का कोई भी प्रत्यक्षदर्शी नहीं होने के कारण पुलिस के सामने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने की चुनौती थी।
संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुला मामला :
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही इलाके के मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इसी बीच सूचना मिली कि मुनिराज और बबलू मृतक के पहचान वाले हैं और घटना के बाद वह ग्राम पारतलाई परेवा थाना बाड़ी जिला रायसेन गए हुए हैं। पुलिस टीम रायसेन पहुंची तो रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों बाड़ी की तरफ निकले हैं। दोनों ही आरोपी अपने साथ मोबाइल फोन नहीं रखते हैं, इसलिए लोकल सूचना तंत्र और मुखबिरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि दोनों युवक बाड़ी स्थित अटवाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचने वाले हैं। पहले तैयार पुलिस टीम ने उनके पहुंचते ही दबोच लिया। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों का विवरण :
पुलिस ने इस मामले में मुनिराज उर्फ राधे उर्फ नीरज ठाकुर (30) निवासी के सेक्टर अयोध्या नगर और बबलू (34) निवासी सोनपुरा खजूरीकला थाना अवधपुरी बताया गया है। यह दोनों साले-बहनोई हैं और मजदूरी करते हैं। पुलिस ने घटना के समय पहनी पैंट उसके चचेरे भाई के घर से बरामद कर ली है, जबकि टीशर्ट को मुनिराज ने सरयू सरोवर पार्क में फेंक दिया था।
इसलिए कर दी योगेश की हत्या :
मृतक योगेश और दोनों आरोपी आपस में गहरे दोस्त हैं। मुनिराज मृतक के घर पर किराए से भी रह चुका है। तीनों आए दिन एक साथ बैठकर शराब पीते थे। घटना वाले दिन भी उन्होंने शराब पी थी। इस दौरान योगेश को नशा ज्यादा हो गया तो दोनों उसे घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। कालोनी के पास पहुंचने पर योगेश ने मोबाइल फोन गिरवी रखने के पैसों को लेकर विवाद करना शुरू किया। आरोपियों ने बोला कि कल इस बारे में बात करेंगे, लेकिन नशे में होने के कारण योगेश उनसे उलझ गया। इस पर मुनिराज और बबलू ने पास पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर में कई वार कर दिए और वहां से भाग निकले। गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बहने के कारण योगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।