आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगने वाला गिरोह पकड़ाया Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगने वाला गिरोह पकड़ाया, मामले में पूछताछ जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगने वाला गिरोह पुलिस द्वारा पकड़ाया है। जिसके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जारी है इस बीच ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगने वाला गिरोह पुलिस द्वारा पकड़ाया है। जिसके दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और एमपी के रीवा से गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के भोपाल क्षेत्र से सामने आया है, जहां गिरोह द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर और प्रमोशन का लालच देकर ठगा जाता था। जिस मामले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ठगी की जा चुुकी है। बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की जा चुकी है। वहीं, गिरोह फर्जी सिम के जरिये कॉल और फिर फर्जी एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाते थे।

विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज

इस संबंध में बताते चलें कि, महिला एवं बाल विकास विभाग की शिकायत पर राजधानी के हबीबगंज थाने में मामले की शिकायत की है। वहीं पुलिस को आरोपियों के पास से ठगी के पैसे से फर्जी सिम बरामद हुई है। फिलहाल हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT