हाइलाइट्स :
मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदारों को बनाते थे अपना टारगेट।
पैसे ट्रांसफर होने के बाद कॉल करने का बहाना बनाकर दुकानदार का ध्यान भटकाते थे।
एक साथी दुकान के बाहर गाड़ी पर बैठकर करता था इंतजार।
घटना कारित होते ही आरोपी तेजी से गाड़ी से फरार हो जाते थे।
आरोपी कैमरे से बचने के लिए आने-जाने के लिए पतली गलियों और रास्तों का इस्तेमाल करते थे।
आरोपियों द्वारा इस प्रकार की घटना लगभग 100 अन्य लोगो के साथ की गई है।
भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी की सायबर क्राइम पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो ऐसे शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है जो मनी ट्रांसफर (कियोस्क सेंटर) की दुकानों से हजारों रुपए ट्रांसफर कराने के बाद बिना पैसा दिए ही फरार हो जाते थे। यह लोग पैसा ट्रांसफर होने के बाद कॉल करने का बहाना बनाकर दुकानदार का ध्यान भटका देत थे। उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के अलावा आरोपी मध्य प्रदेश के कई शहरों में करीब 100 लोगों को निशाना बना चुके हैं। आरोपियों ने भोपाल के निशातपुरा व ऐशबाग थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया था।
एएसपी सायबर क्राइम अंकित जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल निवासी अमित यादव एमपी ऑनलाइन की कियोस्क सेंटर के संचालक हैं। वह राओनेट कंपनी के पोर्टल से मनी ट्रांसफर करते हैं। विगत 12 अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे दो लड़के फरियादी अमित की दुकान पर आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें 15 हजार रुपए ट्रांसफर कराना है। कुछ देर बाद उनमें से एक लड़का दुकान के बाहर चला गया था। दुाकन के अंदर खड़े लड़के ने अपनी जेब से पैसे निकालकर गिनना शुरू किए और गिनकर 15 हजार रुपए सामने टेबल पर रख दिए। एक बार फरियादी ने भी पैसे गिने और कन्फर्म होने के बाद पैसा बताए खाते में ट्रांसफर कर दिया। इस बीच अमित यादव चार्जर उठाने के लिए जैसे ही नीचे झुका, वह लड़का टेबल पर रखे 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। उसका साथी दुकान के बाहर एक्टिवा लिए तैयार खड़ा था। कियोस्क सेंटर संचालक ने इस मामले में शिकायती आवेदन सायबर सेल में किया था। लिहाजा पुलिस ने जांच व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी का मोबाइल नंबर व खाते का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
कॉल कर भटकाते थे दुकान का ध्यान :
सायबर क्राइम पुलिस ने थाना हनुमानगंज पुलिस के सहयोग से तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दोनों आरोपियों राजेश नागवानी उर्फ राजेश छू कबरा निवासी नाला सोपारा पालघर मुंबई व दीपेश इन्द्रपाल सतनामी निवासी नाला सोपारा पालघर मुंबई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो बैंक एटीएम कार्ड व दो सिम कार्ड जब्त किए हैं। इनमें से आरोपी राजेश छू मूलरूप से भोपाल का रहने वाला है और पूर्व मे भोपाल में सट्टा खिलाता था। उसके खिलाफ भोपाल में कई स्थाई वारंट पेंडिंग हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कियोस्क सेंटर की तलाश करते थे। फिर दोनों दुकान के अंदर जाकर मुआयना करते थे। उसके बाद एक व्यक्ति बाहर आकर एक्टिवा पर बैठ जाता था। दुकान के अंदर वाला आरोपी पैसा ट्रांसफर कराता था और पैसा ट्रांसफर हुआ अथवा नहीं, यह कन्फर्म करने का बहाना बनाकर फोन करता था। दुकानदार का ध्यान भटकते ही पैसा दिए बिना या टेबल पर रखा पैसा लेकर फरार हो जाता था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।