भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में नकली नोट बनाने वालों पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जारी है, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों के पास से 2 लाख 70 हजार के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं।
आर्थिक तंगी के चलते नोट छापने का अपनाया था रास्ता
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजगढ़ के रहने वाले है। ईटखेड़ी क्षेत्र स्थित गुलफाम मैरिज गार्डन के पास से आरोपियों को पकड़ा गया है। बता दें कि आरोपियों ने बाजार में चलाने और अवैध लाभ अर्जित करने के लिए पहली बार नोट छापे थे, आर्थिक तंगी के चलते नोट छापने का रास्ता अपनाया था।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही भोपाल में एक जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था, क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था आरोपियों ने YouTube के जरिए नकली नोट बनाना सीखा था, आरोपी 500-500 के जाली नोट बनाकर बाजार में चलाते थे, बताया गया था कि आरोपियों पहले 15-20 हजार रुपए फुटकर विक्रेताओं और साप्ताहिक बाजारों में चला चुके थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों पर कार्रवाई की थी जहां आरोपियों के पास नोट छापने वाली मशीन, कलर प्रिंटर और कम्प्यूटर जब्त किया था।
आपको बताते चलें कि प्रदेश की राजधानी में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं प्रदेश की राजधानी में लगातार कहीं चोरी, तो कही नकबजनी की घटना घटित हो रही हैं, वहीं इन वारदातों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर- नकली नोट के सौदागार पकड़ाए, डील होने से पहले ग्वारीघाट पुलिस ने दबोचा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।