इतवारा में फिर हुआ विवाद Priyanka Yadav-RE
क्राइम एक्सप्रेस

इतवारा में फिर हुआ विवाद, आसपास के घरों पर मारे पत्थर और शराब की बोतलें

Bhopal, Madhya Pradesh: प्रदेश से हंगामे की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, ताजा मामला शहर के इतवारा का है, भोपाल के इतवारा एक बार फिर हुआ जमकर विवाद।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • भोपाल शहर के इतवारा में एक बार फिर हुआ विवाद

  • शराब की बोतलें और पत्थर मारे

  • गाड़ियों पर भी बरसाए गए लाठी डंडे

  • तलैया और मंगलवारा पुलिस मौके पर

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां देश-प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश से हंगामे की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, इस बीच ऐसी ही एक खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के इतवारा एक बार फिर हुआ विवाद।

क्या है पूरा मामला

यह मामला शहर के इतवारा का है। एक बार फिर इतवारा में जमकर विवाद हो गया, बता दें कि यहाँ आए दिन कंजर विवाद करते हैं, इतवारा में हुए विवाद में आसपास के घरों पर शराब की बोतलें और पत्थर मारते वहीं, गाड़ियों पर भी लाठी डंडे भी बरसाए गए।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची :

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तलैया ओर मंगलवारा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने इस मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि विवाद में शराब की बोतलें और पत्थर और गाड़ियां पर भी लाठी डंडे बरसाने के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

डीआईजी इरशाद वली ने कहा-

वहीं, इस मामले में डीआईजी इरशाद वली ने कहा- लड़ाई दो पक्षों में नहीं हुई थी दो व्यक्तियों में हुई थी स्थिति अब सामान्य है किसी तरह की तकरार की स्थिति नहीं है, जो भी अनावश्यक रूप से बाहर घूमता पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मामलों का सिलसिला लगातार जारी है, बताते चलें कि इससे पहले कई जिलों से विवाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

बच्चों के झगड़े में हुआ खूनी संघर्ष, बदमाश ने कई लोगों को मारा चाकू

मीनी विवाद में गर्भवती महिला से बदमाशों ने की मारपीट, बच्चे की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT