भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ इस बीच आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राजधानी भोपाल से हत्या का मामला सामने आया है, शाहपुरा थाना क्षेत्र एक युवक की तलवार मारकर सरेराह हत्या कर दी, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल।
मनमुटाव के चलते की युवक की हत्या :
घटना राजधानी भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र की है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी के शाहपुरा क्षेत्र में हत्या की वारदात हो गई, शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित 12 नंबर मल्टी में आरोपियों ने एक युवक की तलवार मारकर सरेराह हत्या कर दी, लॉकडाउन के बीच हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई, बता दें कि आरोपी से मृतक का कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था, शुक्रवार रात दोनों का फिर आमना-सामना हुआ और आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।
एएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक-
यह वारदात 12 नंबर मल्टी में रहने वाले तौसीफ खान के साथ हुई, पड़ोसी चिन्नू से तौसीफ का मनमुटाव चल रहा था, शुक्रवार रात दोनों में फिर बहस हो गई, तो चिन्नू ने अपने साथियों के साथ मिलकर तौसीफ पर तलवार से हमला कर दिया, तभी गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तौसीफ को मृत घोषित कर दिया।
शाहपुरा पुलिस ने चिन्नू को लिया हिरासत में
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों में शामिल रोहित और राजा सगे भाई हैं, जबकि सावन उनका रिश्तेदार है, बताया जा रहा है कि चारों आरोपी सफाई कर्मचारी हैं। वारदात की सूचना पर पहुंची और शाहपुरा पुलिस ने चिन्नू को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
न्यूज़ अपडेट
हत्या के मामले में अन्य आरोपी फरार को शाहपुरा पुलिस ने हिरासत में लिया है, आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
1-सावन
2-शुभम
3-विजय
4-रोहित
बता दें कि थाना शाहपुरा पुलिस ने पकड़े आरोपी, थाना शहपुरा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नवीन पांडेय, रिंकू जाटव, प्रधान आरक्षक महेश सोनी, आरक्षक चंद्रपाल बघेल, सुनील रावत, आरक्षक अतुल तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही वही आरोपियों को तलाशने में अवधपुरी थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी, ऐशबाग थाने से सबइंस्पेक्टर नीलेश अवस्थी, थान अयोध्या नगर से सबइंस्पेक्टर पवन सेन, थाना अशोका गार्डन से सबइंस्पेक्टर शवाज खान और थाना गोविंदपूरा से सबइंस्पेक्टर यादव शामिल।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।