क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर चार जुआरियों को किया गिरफ्तार सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal : महिलाओं के हंगामे के बीच जुआरियों पर दबिश, चार गिरफ्तार, चार फरार

भोपाल, मध्यप्रदेश : क्राइम ब्रांच पुलिस ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक मकान पर दबिश देकर चार आदतन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआ खिलाने वाला मकान मालिक व तीन अन्य जुआरी भागने में कामयाब हो गए।

खालिद अनवर

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक मकान पर दबिश देकर चार आदतन जुआरियों को गिरफ्तार किया है जबकि भगदड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर जुआ खिलाने वाला मकान मालिक व तीन अन्य जुआरी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी के अलावा करीब 25 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। फरार जुआरियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) शैलेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ वाली मस्जिद रोड पोस्ट ऑफिस वाली गली जहांगीराबाद में शिजान अली के घर में कुछ लोग रुपए का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापेमारी कर दी। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे चार जुआरियों शादाब खान उर्फ माया (30) निवासी आशियाना कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड करोंद, उमर अली (38) निवासी मछली बाजार के सामने इतवारा, शकील उर्फ भैया (36) निवासी अहाला रुस्तम खा श्यामला हिल्स थाना व ताहिर तैयब (32) निवासी मकान कोलीपुरा इतवारा को दबोच लिया। चारों जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने ताश की गड्डी के अलावा 24 हजार 580 रुपए नगद बरामद किए हैं। भगदड़ और अंधेरे का लाभ उठाते हुए घटनास्थल से शिजान अली उर्फ शैजी, अरशद हुसैन उर्फ तोतला, सूफियान निवासी इतवारा और उवेज निवासी इस्लामपुरा भागने में कामयाब हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।

पत्नी का ड्रामा भी काम न आया :

एडिशनल डीसीपी चौहान के मुताबिक सूचना मिली थी कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी शिजान अली उर्फ शैजी देर रात अपने घर में जुआरियों को बिठाकर जुआ खिला रहा है। वह जुआरियों से नाल वसूलता है। सूचना की तस्दीक होते ही पुलिस दबिश देने के लिए मौके पर पहुंच गई। लेकिन आरोपी शिजान की पत्नी ने पुलिस को घर में घुसने नहीं दिया बल्कि जमकर हंगामा मचाया। महिला का कहना था कि हमारे घर में कोई जुआ नहीं चल रहा। हंगामा होता देख आसपास की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन जब पुलिस किसी तरह घर में पहुंची तो सच्चाई सामने आ गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT