भोपाल, मध्य प्रदेश। कोहेफिजा इलाके में सोलह लाख रुपए की वसूली के लिए कार सवार तीन लोगों ने एक डायमंड व्यवसायी का अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्होंने पिता से अपहृत बेटे को छोड़ने के लिए उधार ली गई रकम को वापस करने की मांग की। व्यवसायी की पत्नी ने थाने जाकर तीनों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवा दिया। पुलिस का दबाव बढ़ा तो तीनों उसे शिवपुरी में छोड़कर भाग निकले। व्यवसायी को भोपाल लाने के लिए पुलिस की एक टीम रवाना की गई है।
आपसी लेनदेन में उलझा मामला :
एसआई प्रदीप गुर्जर के मुताबिक सिल्वर हाईट बीडीए कालोनी निवासी सैयद हुजैफा खान (35) अपने पिता सैयद हनीफ के साथ डायमंड का कारोबार करते हैं। शनिवार रात करीब ग्यारह बजे पुराने परिचित आसिफ शाहरुख और असद उनके घर पहुंचे। आवाज लगाने पर हुजैफ के बेटे ने दरवाजा खोला तो आसिफ ने पिता को बाहर भेजने का बोला। हुजैफा बाहर निकले और तीनों को घर के अंदर चलकर बात करने को कहा। इस पर तीनों ने अंदर जाने के बजाए कार में बैठकर बात करने को कहा और उसे अपने साथ बिठाकर ले गए। उसके बाद हुजैफा घर नहीं लौटे तो रविवार की सुबह उनकी पत्नी बुसरा सैयद ने थाने जाकर तीनों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवा दिया।
16 लाख न देने पर किया अपहरण :
एसआई गुर्जर ने बताया कि आसिफ का ससुराल शिवपुरी में है। उसके ससुर और हुजैफा के पिता पुराने दोस्त हैं। वर्ष 2016 में हुजैफा के पिता ने आसिफ के ससुर से अपने कारोबार के लिए 20 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसमें से वह चार लाख रुपए वापस कर चुके हैं। बाकी के सोलह लाख रुपए की उधारी बाकी है। हुजैफा को साथ लेकर जाने के बाद आसिफ ने उसके पिता से फोन पर बात कराई और कहा कि बेटे को सकुशल वापस चाहते हैं तो सोलह लाख रुपए वापस कर दें। इधर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह हुजैफा को शिवपुरी के पास छोड़कर भाग गए हैं। व्यवसायी के लौटने के बाद बाकी घटनाक्रम की जानकारी मिल पाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।