पत्नी की हत्याकर थाने जाकर पति ने कहा, तबियत खराब होने से हुई मौत सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

भोपाल : पत्नी की हत्याकर थाने जाकर पति ने कहा, तबियत खराब होने से हुई मौत

भोपाल, मध्य प्रदेश : कमलानगर थाना क्षेत्र स्थित मांडवा बस्ती में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शराबी पति ने गमछे से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • गमछे से मुंह दबाकर मार डाला।

  • पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी।

  • पीएम रिपोर्ट आने के बाद हुआ हत्या का खुलासा।

  • छह साल की मासूम बेटी बनी मां की हत्या की चश्मदीद गवाह।

भोपाल, मध्य प्रदेश। कमलानगर थाना क्षेत्र स्थित मांडवा बस्ती में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शराबी पति ने गमछे से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अगले दिन सुबह पति थाने पहुंच गया और पुलिस को गुमराह करते हुए बीमारी से पत्नी की मौत होने की कहानी गढ़ने लगा। हत्या का खुलासा शाम को शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। जिस समय आरोपी पति अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार रहा था उसी समय 6 साल की बेटी मां को तड़पता-छटपटाता देख रही थी। आखिरकार मासूम बेटी ही अपनी मां हत्या की चश्मदीद गवाह बनी है और पुलिस के सामने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक झुग्गी नंबर 27 मांडवा बस्ती कमलानगर निवासी मनोज वाल्मिकी 25 यहां करुणा धाम मंदिर में साफ-सफाई का काम करता है। करीब 7 साल पहले मनोज बाल्मीकि ने कृष्णा नगर श्यामला हिल्स में रहने वाली नेहा शर्मा 27 से प्रेम विवाह किया था। उनकी छह साल की बेटी है और दूसरी बेटी छह माह की है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे मनोज वाल्मीकि कमलानगर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी नेहा शर्मा की बीमारी से मौत हो गई है। रात को वह लोग खाना खाकर सोए थे। सुबह वह मृत हालत में बिस्तर पर पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम को आई शार्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नेहा शर्मा की मौत मुंह दबाने से हुई है। लिहाजा पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

ऐसे हुआ था प्रेम प्रसंग :

पुलिस ने बताया कि प्रेम विवाह से पहले मनोज वाल्मीकि श्यामला हिल्स स्थित कृष्णा नगर में नेहा शर्मा के मकान में किराए से रहता था। उसी दौरान उनके बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर विरोध हुआ और मनोज को घर से निकाल दिया गया था। बाद में नेहा ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ मनोज से मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था।

मासूम बेटी के सामने की हत्या :

पुलिस का कहना है कि रविवार 7 फरवरी की रात नेहा और मनोज खाना खाकर सो गए थे। नेहा के पास उसकी 6 साल की बेटी और दूसरी बेटी भी सो रही थी। मासूम ने पुलिस को बताया कि शोर सुनकर उसकी नींद खुल गई थी। ममी पापा दोनों में झगड़ा हो रहा था। पापा नशे में थे। उसी दौरान पापा ने कपड़े से ममी का मुंह दबा दिया।

आरोपी करता रहा गुमराह :

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज वाल्मीकि सोमवार सुबह करीब 10 बजे थाने पहुंचा था। उसने बताया कि रात को उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी। आज सुबह करीब छह बजे वह बिस्तर पर मृत हालत में मिली। उसने बताया कि छह माह की बेटी दूध के लिए रो रही थी। इसलिए उसकी नींद खुल गई थी। पुलिस ने जब उससे देरी से आने की वजह पूछी तो वह बहाने बनाने लगा। उसने कहा कि वह नेहा के परिजनों को सूचना देने उसके मायके श्यामला हिल्स चला गया था। हालांकि पुलिस को संदेह हुआ था लेकिन फिर भी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT