आईबी आफिसर के घर से लाखों का माल ले भागे चोर
भोपाल। अवधपुरी में रहने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के एसआई के घर चोरों ने बीती देर रात धावा बोलकर एक लाख रूपए नकद और गिफ्ट आईटम सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय फरियादी बेटी की शादी समारोह में व्यस्त थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं शिवाजी नगर स्थित सरकारी आवास में रहने वाले वल्लभ भवन के कर्मचारी घर चोरों ने धावा बोलकर हजारों रूपए का माल पार कर दिया। इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
अवधपुरी पुलिस के अनुसार
88 शिवलोक कॉलोनी में 58 वर्षीय नागेंद्र तिवारी रहते हैं। वह आईबी में बतौर सब इंस्पेक्टर पदस्थ हैं। बीती रात राजहंस होटल में उनकी बेटी की शादी का समारोह था। शाम करीब सात बजे पूरा परिवार घर में ताला लगाकर समारोह में चला गया था। आज तड़के चार बजे जब परिवार घर लौटा तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा है। घर में स्थित एक बेडरूम में रखी अलमारी का लॉक टूटा था। जिसमें रखे एक लाख रूपए केश, सोने चांदी के जेवरात, बेटी की शादी में आए गिफ्ट आदि मौजूद थे। घटना की जानकारी तत्काल फरियादी ने पुलिस को दी। पुलिस ने एफएसएल की टीम से स्पॉट मुआएना कराने के बाद में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों का फिलहाल सुराग नहीं मिला है।
हत्या के प्रयास सहित फरारी में तीन केस करने वाला बदमाश धराया
भोपाल। कुख्यात बदमाश समीर उर्फ टीला को गौतम नगर पुलिस ने बीती रात लोडेड कट्टा व कारतूस के साथ में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करीब चार माह पहले गोली मारकर युवक की हत्या का प्रयास किया था। इसके बाद में फरारी के दौरान उसने गौतम नगर में दो तथा शाहजहांनाबाद में एक वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पर दो हजार रूपए का इनाम घोषित था। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
टीआई महेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार
24 वर्षीय समीर पिता सलीम टीला जमापुरा स्थित हरी महाजार के पास बस्ती का निवासी है। आरोपी के खिलाफ चोरी, अड़ीबाजी, मारपीट सहित एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज कर हैं। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि समीर आरिफ नगर ब्रिज के नीचे कट्टा कारतूस से लैस वारदात को अंजाम देने की नियत से खड़ा है। सूचना के बाद में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि चार माह पूर्व में समीर ने गौतम नगर पुलिया के पास कार में बैठे युवक पर फायर कर उसकी हत्या का प्रयास किया था। इसके बाद में फरारी के दौरान ही उसने एक युवक पर अड़ीबाजी की थी व एक अन्य युवक के पांव में चाकू मार दिया था। उक्त दोनों अपराध गौतम नगर थाने में दर्ज हैं। जबकि हत्या के प्रयास का मुकदमा टीला जमालपुरा थाने में दर्ज है। फरारी के दौरान ही उसने शाहजहांनाबाद थाने में भी एक अपराध किया। वहीं टीआई का कहना है कि समीर द्वारा बीना में फरारी काटने और वहां भी अपराध करने की जानकारी मिली है। जिसके संबंध में उससे पूछताछ जारी है।
ब्रांडेड के नाम पर बेच रहा था फर्जी बेट्री, गिरफ्तार
भोपाल। हनुमानगंज पुलिस ने कल शाम एक दुकान पर दबिश देकर ब्रांडेड कंपनी की नकली बैट्रियां जब्त कर व्यापारी को पकड़ लिया। जिसकी कीमत करीब 1.74 लाख रुपए होना बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक
30 वर्षीय अमित जग्गी पैनासोनिक कंपनी में ऑफि सर हैं। उन्होंने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया था कि चेतन्य मार्केट में स्थित मोबाइल की दुकान में उनकी कंपनी की नकली मोबाइल बैट्रियां को बेचने का कारोबार किया जा रहा है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने दुकान पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने 239 नकली बैट्रियां बरामद कीं। जिसकी कीमत करीब 1.74 लाख है। पुलिस ने मोबाइल की बैट्रियों को जब्त कर दुकान संचालक नरपत उर्फ नपाराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया
वह खुद बैट्री नहीं बनाता। उसे दिल्ली से आने वाला व्यापारी आकर बेचता है। अब पुलिस नकली बैट्रियां बेचने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस को पकड़े गए व्यापारी की बात पर भरोसा नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
डेथ बॉडी छोड़कर लौट रही एम्बुलेंस हादसे का शिकार हुई,चालक की मौत
भोपाल। सूखीसेवनिया इलाके में कल देर रात डेथ बॉडी को छोड़कर गंजबासौदा से भोपाल लौट रहे एम्बुलेंस चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। एम्बुलेंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक
शाहजहानाबाद निवासी एजाज अहमद पुत्र अजीज अहमद (32) एम्बुलेंस चलाता था। बीती शाम वह डेड बॉडी को एम्बुलेंस से छोडऩे के लिए गंजबासौदा गया था। जहां से डेड बॉडी को छोडऩे के बाद वह भोपाल लौट रहा था। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सुबह होने पर पुलिस को हादसे की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एम्बुलेंस को किस वाहन ने टक्कर मारी थी, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस का कहना-
अब पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। उधर गोविंदपुरा इलाके में स्थित आईएसबीटी पर खड़ी हुई बस में चालक की लाश मिली। वह महाराष्ट्र से बारात लेकर भोपाल आया था। मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रशांत हरमोर के रूप में हुई। पुलिस का अनुमान है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चल सकेगा।
पिपलानी पुलिस ने बताया-
पटेल नगर निवासी बाबू मीणा पुत्र श्यामलाल मीणा (25) प्रायवेट नौकरी करता था। बीती रात परिजन उसे बदहवास हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां परिजनों ने डॉक्टरों को बताया था कि वह वियाग्रा की गोलियां बहुत अधिक मात्रा में लेता था। कुछ देर तक चले इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। वह इतनी मात्रा में गोलियां लेता था, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।