भोपाल- क्राइम बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

भोपाल- क्राइम बुलेटिन

भोपाल, मध्यप्रदेश। "आखिर क्यों नहीं थम रही आपराधिक गतिविधियां" प्रदेश की राजधानी में तेजी से कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही हैं, जानें आज की भोपाल क्राइम बुलेटिन खबरें...

Author : खालिद अनवर
पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने महिला को धुना

भोपाल। पति की मौत के बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला अपने मायके में रहने लगी। पति के घर के कुछ हिस्से पर उसका कब्जा है। कल दोपहर को ससुराल वालों ने घर का बंटवारा करने के नाम पर उसे बुलाया और जमकर मारपीट कर डाली। पीड़िता के साथ गए उसके भाई पिता व अन्य रिश्तेदारों ने ससुराल वालों के साथ जमकर मारपीट की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार लहराए। हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। दोनों ओर से फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार

34 वर्षीय शहीफा खान पत्नी स्वर्गीय जावेद खान बी-1 हिनौतिया अशोका गार्डन में रहती है। ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर फिलहाल वह इतवारा स्थित अपने मायके में रह रही है। ससुराल के घर के कुछ हिस्से पर जहां वह पति के साथ रहती थी, वहां पीड़िता का कब्जा है। उसका ससुराल आना जाना भी है। वहीं ससुराल वाले उसे मकान खाली करने के लिए दबाव बनाते हैं। दोनों पक्षों के बड़ों के कहने पर फरियादिया व ससुराल वाले मकान के बंटवारे के लिए तैयार हो गए थे। शहीफा की मांग थी की मकान का 60 प्रतिशत हिस्सा उसे दिया जाए। जबकि ससुराल वाले पचास पचास प्रतिशत बराबर से बांटना चाहते थे।

कल दोपहर को इसी बात को लेकर महिला के ससुराल वालों ने उसे बात करने के लिए बुलाया था। जहां बहसबाजी के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हथियार निकाल लिए। जमकर एक दूसरे के साथ मारपीट की गई। हमले में पांच लोगों को चोटे आई हैं। हालांकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। पुलिस ने शहीफा की शिकायत पर देवर साजिद खान, सादिक, सरवर, रुबीना, मुमताज, रेहाना, अरबाज और अजहर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जबकि मुमताज बी की शिकायत पर तनवरीर ,शहीफा, नाजमा, सालेहा, समद, अब्दुल्ला, बारी व अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

संदिग्ध हालातों में झुलसा ऑटो चालक, मौत

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित दशमेश नगर में रहने वाले एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। करीब एक सप्ताह पूर्व गंभीर झुलसी हालत में उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक के जलने से भर्ती होने की सूचना अस्पताल से नहीं दी गई, इसलिए न ही उसके मृत्युपूर्व बयान दर्ज हो सके हैं ना ही घटना कैसे हुई इस बात की जानकारी पुलिस को है।

पुलिस के मुताबिक

दशमेश नगर निवासी ऑटो चालक दीपक जैन (26) को विगत 12 अक्टूबर को गंभीर झुलसी हालत में हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था। रविवार 18 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की तफ्तीश कर रहे एस आई संतोष सेन ने बताया कि दीपक जैन की मौत की सूचना तो अस्पताल से दी गई लेकिन उसके भर्ती होने की जानकारी अस्पताल से नहीं मिली थी। इसलिए पुलिस उसके मृत्यु पूर्व बयान भी दर्ज नहीं कर सकी। दीपक जैन किन परिस्थितियों में कैसे झुलस गया था इस बात की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद ही खुलासा हो सकता है कि ऑटो चालक ने आत्महत्या करने के इरादे से खुद को फूंका था अथवा दुर्घटनावश झुलस गया था।

क्राइम ब्रांच ने देर रात की जुआ फड़ पर रेड

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने कल देर रात एयरपोर्ट रोड के पास खेत में जुआ खेल रहे बदमाशों की फ ड़ पर दबिश देकर करीब एक दर्जन जुआरियों को दबोच लिया। इतना ही नहीं पुलिस को उनके पास से 58 हजार रुपए नकद भी मिले। क्राइम ब्रांच थाने के प्रभारी राधेश्याम दांगी के मुताबिक रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर इलाके में स्थित एयरपोर्ट रोड के पास खेत में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और मौके से करीब एक दर्जन जुआरियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से करीब 58 हजार 600 रुपए नकदी और ताश पत्ते मिले। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अयूब खान, निसार खान, आमीन खान, मोइनुद्दीन, अरशद, मतीन खान, संतोष कुमार, जैद अली, इरशाद, नवेद, समीर खान और फैजल बताए जा रहे हैं। सभी आरोपी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

आंख से काजल की तहर चोरों ने उड़ाया महिला का बैग

भोपाल। काजीकैम्प में रहने वाली एक महिला की आंखों के सामने एक बदमाश करोंद इलाके में उसकी बाइक पर रखा पर्स चोरी कर चंपत हो गया। महिला मासूम बेटी को संभाले हुए थी, जिससे वह बदमाश को पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि वारदात का तरीका पूरी तरह से लूट जैसा था, लेकिन फरियादी के हाथ से पर्स नहीं छीना, इसलिए पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। पर्स में महिला का स्मार्ट फोन, सोने की चेन और नकदी रखी थी। चोरी गए माल की कीमत करीब 20 हजार आंकी गई है।

निशातपुरा पुलिस के अनुसार

हुमिरा खान पति रफीक खान (34) काजीकैम्प में रहती हैं। कल दोपहर में पति के साथ बाइक से निशातपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां गई थीं। वापस आते समय करोंद में पति की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। पति ने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बॉटल में पेट्रोल लेने पास के एक पेट्रोल पर पर चला गया। महिला के साथ उसकी मासूम बच्ची भी साथ थी। बच्ची परेशान करने लगी तो महिला ने अपना पर्स कंधे से निकालकर बाइक की सीट पर रख कर पास में खड़ी होकर बच्ची को बहलाने लगी। इसी बीच एक युवक पैदल बाइक की तरफ  आता हुआ दिखा। महिला कुछ समझ पाती, इसके पहले ही युवक ने बाइक की सीट पर रखा महिला का पर्स उठाया और दौड़ लगा दी। महिला बच्ची को लिए हुए थी, इसलिए उसका ज्यादा पीछा नहीं कर सकी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन बदमाश को पकड़ नहीं सके। निशातपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

जंगल में मिला युवक का सड़ा-गला शव, हत्या की आशंका

भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित सांची दुग्ध संघ और रेलवे ट्रैक के बीच वन विभाग की जमीन पर जंगल में युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव इतनी बुरी तरह सड़-गल गया था कि यह पता लगाना भी मुश्किल हो रहा था कि यह शव महिला का है अथवा पुरुष का। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो सका कि शव किसी पुरुष का है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद लाश को जंगल में ठिकाने लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम सूचना मिली थी कि सांची दुग्ध संघ के दफ्तर और रेलवे ट्रैक के बीच जंगल में बुरी तरह सड़ा-गला शव पड़ा है। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका-मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उस वक्त पुलिस को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था कि शव महिला का है अथवा पुरुष का। रविवार सुबह शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो सका कि शव  किसी पुरुष का है। लेकिन फिलहाल उसकी उम्र का  अंदाजा अब भी नहीं हो पा रहा है। फॉरेंसिक टीम और मेडिकल लीगल संस्थान की रिपोर्ट के बाद  खुलासा हो सकेगा की युवक की मौत कैसे हुई है  और उसकी उम्र क्या है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT