हाइलाइट्स :
विदिशा से आकर निशातपुरा में रह रही थी तलाकशुदा
पति समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
भोपाल, मध्य प्रदेश। गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित अब्बास नगर व पतंजलि परिसर के बीच बीडीए के खाली प्लाट पर बुधवार शाम मिली युवती की खून से सनी लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। युवती मूलरूप से विदिशा जिले की रहने वाली थी और पति से तलाक होने के बाद से करोंद क्षेत्र में किराए से रही थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि किसी कठोर वस्तु से चेहरे व कनपटी पर वार कर उसकी हत्या की गई थी। हत्या से पहले युवती के साथ किसी तरह की ज्यादती के लक्षण नहीं मिले हैं, फिर भी पुलिस को विस्तृत पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
संदेह के आधार पर पुलिस ने युवती के पूर्व पति समेत करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक विगत 10 फरवरी की शाम किसी राहगीर ने युवकी का खून सना शव पतंजलि परिसर के पास बीडीए के खाली प्लाट पर झाड़ियों में पड़ा देखा था। सूचना मिलते ही एफएसएल पार्टी के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस को मृतका के पास से ऐसे कोई दस्तावेज अथवा सामान नहीं मिला था जिससे पहचान की जा सके। घटनास्थल से ही पुलिस को हाथ में आ-जाने वाले साइज का खून से सना पत्थर मिला था। मृतका की पहचान के लिए पुलिस ने भोपाल व आसपास के जिलों में गुम इंसान के बारे में जानकारी हासिल की थी। पुलिस को पता चला कि युवती विदिशा के सिरोंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंगारी की रहने वाली है। तहकीकात करने पर पता चला कि युवती के दो भाई छोला मंदिर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। लिहाजा पुलिस ने दोनों भाइयों को तलब कर लिया। दोनों भाइयों ने फोटो देखते ही युवती की पहचान अपनी बहन कृष्णा अहिरवार (23) के रूप में की। करीब एक साल पहले युवती का अपने पति संजू उर्फ संजीव अहिरवार से तलाक हो चुकी है। उनकी करीब डेढ़ साल की एक बेटी भी है जो फिलहाल अपने दादा के पास रहती है। कृष्णा अहिरवार यहां करोंद क्षेत्र में अकेली रहती थी और गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की किसी फैक्ट्री में काम करती थी। थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी का कहना है कि मृतका के पूर्व पति समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चैक किए गए हैं। जल्द ही अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।