रेत के कारोबार को लेकर हुआ विवाद Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

अमायन में हुई वारदात: रेत के कारोबार को लेकर हुआ विवाद, फायरिंग में 1 की मौत

भिंड, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रेत काराेबारियाें एवं पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें के बीच हुआ विवाद, कर्मचारियाें ने की फायरिंग- एक की माैत।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • अमायन इलाके में दरमियानी रात हुआ विवाद और हत्या

  • रेत काराेबारियाें एवं पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें के बीच हुआ विवाद

  • कर्मचारियाें ने की फायरिंग, एक युवक की हुई माैत

  • पुलिस ने कर्मचारियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की

भिंड, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां घातक कोरोना वायरस की चपेट में आने से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, तो वहीं महामारी के प्रकोप के बीच आपराधिक मामलों के साथ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है इस बीच खबर मिली है कि भिंड जिले में रेत काराेबारियाें एवं पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें के बीच हुआ विवाद, कर्मचारियाें ने की फायरिंग, एक युवक की हुई माैत।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला शहर के मेहगांव के अमायन इलाके का है। अमायन इलाके में रेत कारोबारी और ठेकेदार आमने-सामने आ गए, मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात रेत काराेबारियाें एवं पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें के बीच विवाद हाे गया, विवाद बढ़ने पर सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर दी, गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।

फायरिंग में रॉकी गुर्जर की मौत :

बता दें कि मेहगांव पुरानी बस्ती निवासी रॉकी गुर्जर रेत का काम करता था, दरमियानी रात रॉकी और उसका दोस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत लेकर अमायन की तरफ आ रहा थे तभी रास्ते में कंपनी के कर्मचारी ने रोक लिया, जब रॉकी ने जबरिया ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने का प्रयास किया, तो कंपनी के कर्मचारी और प्रदीप ने फायरिंग शुरू कर दी, फायरिंग में रॉकी गुर्जर की मौत हो गई।

फायरिंग में रॉकी गुर्जर की मौत

पुलिस ने कर्मचारियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की :

इस घटना की सूचना मिलते ही अमायन थाना पुलिस भी माैके पर पहुंच गई, पुलिस ने पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी रेत अवैध बताई जा रही है, अमायन थाना पुलिस यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में भरी रेत कहां से लगाई जा रही थी।

भिंड जिले के अमायन थाना पुलिस ने विनोद मद्रासी, बलदेव राजपूत, प्रदीप गुर्जर, शैलैन्द्र राजपूत के अलावा 6-7 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, सभी आरोपी फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT