बालाघाट, मध्यप्रदेश। प्रदेश में तेजी से अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बालाघाट के आंगनबाड़ी केंद्र से लापता बालक की लाश मिलने की खबर सामने आई है। जहां सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।
जानिए पूरी खबर :
मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट का है, बालाघाट के भरवेली थाना क्षेत्र के बघोली के आंगनबाड़ी केंद्र से लापता हुए पांच वर्षीय बालक का नाले में शव मिला है। सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र से कुछ ही दूरी पर स्थित नाला में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर आयुष राज्य मंत्री, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और होमगार्ड व एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया
इस मामले में पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को राजीव पिता विनोद लिल्हारे पांच वर्ष वार्ड क्रमांक चार बघोली निवासी आंगनबाड़ी केंद्र से लापता हो गया था जिसे बघोली नाला के समीप देखा गया था। इस बात की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लेकर बालक की तलाश शुरू की थी।
आपको बताते चलें कि एमपी में कई आपराधिक मामले और अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही हैं, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- एनसीएल की खदान से मिला लापता किशोरी का शव
वहीं, स्वजन व पुलिस द्वारा बालक की तलाश के बीच सोमवार को नाला में कुछ लोगों को बालक का शव बहता दिखा और उन्होंने इसकी सूचना स्वजनों को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की पुष्टि बालक राजीव के रूप में की है। जिसके बाद शव को निकालकर पंचनामा कार्रवाई की गई है और शव को अस्पताल में लाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।