पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने किया खुलासा Shashikant Kushwaha
क्राइम एक्सप्रेस

सीधी : नायब तहसीलदार पर प्राणघातक हमले की गुत्थी सुलझी, हमलावर हुआ गिरफ्तार

सीधी, मध्य प्रदेश : जिले के कुसमी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए प्राणघातक हमले की गुत्थी पुलिस सुलझाने में कामयाब हुई है।

Author : Shashikant Kushwaha

सीधी, मध्य प्रदेश। जिले के कुसमी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए प्राणघातक हमले की गुथी पुलिस सुलझाने में कामयाब हुई है विगत कई दिनों से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था कि जब शासन तंत्र के लोग सुरक्षित नहीं हैं ऐसे में पब्लिक के जानमाल की सुरक्षा कौन करेगा एवं दूसरी तरफ लोगों में भारी दहशत का माहौल थी व्याप्त था फिलहाल सीधी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा :

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा घटना कारित करने वाले हमलावर को पुलिस ने सर्च करने में सफलता हासिल कर ली है विदित हो कि कल रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने कुसमी पहुंचकर इस संबंध में पुलिस विवेचना की प्रगति की पूरी जानकारी ली थी। आज दोपहर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने प्रेस वार्ता जारी कर बताया गया उक्त घटित घटना पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर जानलेवा हमले की घटना का किया खुलासा पड़ोसी ही निकला हमलावर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले जिले के मुख्य थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ हमलावर आरोपी की खोज में लगी रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 ग्रुप में 14 टीमें लगाई गई थी। इनमें 12 टीमें घटनास्थल कुसमी क्षेत्र में विवेचना में लगी थी जो बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली है।

तहसीलदार की डाँट से नाराज युवक ने दिया था घटना को अंजाम :

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि हमलावर टमसार निवासी है जिसका पिता तहसील के पास गोमती चलाता है। हमलावर देवीदीन जायसवाल पुत्र प्रेमलाल जायसवाल है उम्र 21 वर्ष है जो तहसीलदार लवलेश मिश्रा का पड़ोसी है। घटना दिनांक को आरोपी के पिता तहसील के पास गोमती रखकर चाय की दुकान चलाता है तहसील के बल्ब चोरी होने पर नायब तहसीलदार श्री मिश्रा ने प्रेमलाल को बुलाकर डाटा था कि रात में नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है उसी रंजिश से प्रेमलाल के लड़के देवीदीन ने तहसीलदार से खफा होकर टागा से हमला किया है, फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

बहरहाल प्रशासनिक अधिकारी के साथ हुई इस घटना की गुत्थी भले ही पुलिस ने सुलझा ली है परन्तु घटना से पीड़ित प्रशासनिक अधिकारी पर हुए हमले ने जिले की पोल खोल दी है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT