जलबपुर, मध्य प्रदेश। रांझी पुलिस ने आमानाला पीपल पेड़ के नीचे नशीले इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी सुनील उर्फ सूजी चौधरी को दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से 24 नग नशीले इंजेक्शन व 6 सीरिंज भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पीपल के पेड़ के पास आमानाला में सुनील उर्फ सूजी चौधरी अधिक मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग इंजेक्शन रखे हुये हैं एवं लोगों को नशीले इंजेक्शन विक्रय कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान आमानाला रांझी में दबिश देते हुये पीपल के पेड़ के पास खड़े एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील उर्फ सूजी चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी आमानाला पीपल के पेड़ के पास रांझी का रहने वाला बताया। जो तलाशी लेने पर बायें हाथ में लिये एक प्लास्टिक की थैली में फेैनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाले 18 नग, ब्रूप्रेनोरनफिन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल वाले 6 नग, 6 डिस्पोजल सिरिंज रखे हुये था। उक्त दवा नशीली एवं प्रतिबंधित होने से मानव शरीर के लिये हानिकारक थी, जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। उक्त नशीले इंजेक्शन, सिरिंज जप्त करते हुये धारा 328 भादवि एवं 5/13 ड्रग्सकंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रशासन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त इंजेक्शन कहॉ से प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले इंजेक्शन जप्त करने मे उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत तिवारी, अविनाश, धीरेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।